बारूदी सुरंग में विस्फोट, सीआरपीएफ के पांच जवान घायल

By भाषा | Published: November 29, 2020 12:10 AM2020-11-29T00:10:05+5:302020-11-29T00:10:05+5:30

Landmine blast, five CRPF jawans injured | बारूदी सुरंग में विस्फोट, सीआरपीएफ के पांच जवान घायल

बारूदी सुरंग में विस्फोट, सीआरपीएफ के पांच जवान घायल

रायपुर, 28 नवंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के पांच जवान घायल हो गए हैं।

बस्तर जिले के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने शनिवार को बताया कि सुकमा जिले के ताड़मेटला गांव के करीब बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कोबरा बटालियन के पांच जवान घायल हो गए हैं।

सुंदरराज ने बताया कि सीआरपीएफ के 206 कोबरा बटालियन के जवानों को गस्त में रवाना किया गया था। जवान आज देर शाम जब ताड़मेटला गांव के करीब जंगल में थे तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में पांच जवान घायल हो गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल जवानों को जंगल से बाहर निकाला जा रहा है।

इधर सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों में से एक की हालत गंभीर है। इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Landmine blast, five CRPF jawans injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे