आजम खान के खिलाफ 23 FIR दर्ज, उन्होंने कहा- जब से बीजेपी के खिलाफ चुनाव जीता, तब से दी जा रही सजा 

By रामदीप मिश्रा | Published: July 19, 2019 01:59 PM2019-07-19T13:59:42+5:302019-07-19T14:28:28+5:30

रामपुर के एसपी अजय पाल शर्मा का कहना है कि जमीन अतिक्रमण के मामले में एसपी सांसद आजम खान के खिलाफ अब तक 23 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

land encroachment: 23 FIRs have been registered against SP MP Azam Khan | आजम खान के खिलाफ 23 FIR दर्ज, उन्होंने कहा- जब से बीजेपी के खिलाफ चुनाव जीता, तब से दी जा रही सजा 

File Photo

Highlightsउत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी (एसपी) के सांसद आजम खान के ऊपर 23 एफआईआर दर्ज की गई हैं। उनके खिलाफ यह एफआईआर भूमि अतिक्रमण को लेकर हुई हैं। पुलिस अधिकारियों ने किसानों के द्वरा दर्ज कराई गई शिकायतों के आधार पर एफआईआर दर्ज की हैं। किसानों का कहना है कि आजम उन्हें धमकी देकर उनकी जमीन को अवैध रूप से हड़प लेते थे।

उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी (एसपी) के सांसद आजम खान के ऊपर 23 एफआईआर दर्ज की गई हैं। उनके खिलाफ यह एफआईआर भूमि अतिक्रमण को लेकर हुई हैं। इसको लेकर आजम खान का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ऊपर आरोप लगाया है कि जब से उन्होंने उनके खिलाफ चुनाव जीता है तब से उन्हें सजा दी जा रही है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, रामपुर के एसपी अजय पाल शर्मा का कहना है कि जमीन अतिक्रमण के मामले में एसपी सांसद आजम खान के खिलाफ अब तक 23 एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस अधिकारियों ने किसानों के द्वरा दर्ज कराई गई शिकायतों के आधार पर एफआईआर दर्ज की हैं। किसानों का कहना है कि आजम उन्हें धमकी देकर उनकी जमीन को अवैध रूप से हड़प लेते थे। एसपी का कहना है कि मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है।



इधर, आजम खान ने अपने ऊपर दर्ज हुई एफआईआर को लेकर कहा है कि जब से मैंने बीजेपी के खिलाफ चुनाव जीता है मुझे सजा दी जा रही है। सभी आरोप झूठे हैं। वे चाहें तो जांच करा सकते हैं। मेरे चारों तरफ दुश्मन हैं।


आपको बता दें कि आजम खान पर मुकदमे की बात उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी उठाई जा चुकी है। विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी ने 17 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया था कि वह एसपी सांसद आजम खान के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा रहे हैं। 

उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं दिलचस्पी लेकर राजनीतिक प्रतिशोधवश लोगों को उकसा कर आजम खान के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा रहे हैं। इस मामले को लेकर उन्होंने पत्रकारों से कहा था कि सपा आजम खान के विरुद्ध प्रताड़ना की कार्रवाई की लड़ाई सदन से लेकर सड़क तक लड़ेगी। आजम के विरुद्ध जमीन पर कब्जे का आरोप फर्जी हैं... विश्वविद्यालय बने तकरीबन 16 वर्ष हो गये, शिकायत करने वाले अब तक शांत क्यों रहे। 

Web Title: land encroachment: 23 FIRs have been registered against SP MP Azam Khan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे