तेजप्रताप यादव ने तेज सेना बनाए जाने की घोषणा की, भाजपा ने कसा तंज

By भाषा | Published: June 28, 2019 05:26 AM2019-06-28T05:26:27+5:302019-06-28T05:26:27+5:30

Lalu's son Tej Pratap to launch online platform 'Tej Sena' | तेजप्रताप यादव ने तेज सेना बनाए जाने की घोषणा की, भाजपा ने कसा तंज

तेजप्रताप यादव ने तेज सेना बनाए जाने की घोषणा की, भाजपा ने कसा तंज

Highlightsराजद की कमान संभाल रहे तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की करारी हार के बाद प्रदेश की राजनीति से गायब हैं । तेजप्रताप में तेजस्वी से ज्यादा गुण है जो लालू प्रसाद की विरासत व राजद दोनों संभाल सकते हैं-बीजेपी

राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बडे पुत्र तेजप्रताप यादव ने तेज सेना बनाए जाने की घोषणा की है। तेजप्रताप की इस घोषणा पर भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने गुरूवार को ट्वीट कर कटाक्ष किया,'' जब तेजस्वी यादव :लालू के छोटे पुत्र: असफल होकर फरार हैं, तेजप्रताप यादव रचनात्मक विचारों से लैस दिखते हैं जो लोकसभा चुनाव में हार के बाद पस्त-ध्वस्त राजद कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर सकते हैं।

तेजप्रताप में तेजस्वी से ज्यादा गुण है जो लालू प्रसाद की विरासत व राजद दोनों संभाल सकते हैं।’’ तेजप्रताप यादव ने बुधवार को अपने ट्वीटर पर तेज सेना बनाने का एलान किया था। उन्होंने लिखा था कि 28 जून को तेज सेना की लॉंचिंग होगी। तेजप्रताप ने लिखा था कि तेज सेवा ज्वाईन करने के लिए ऑनलाईन फार्म भरें ,उसके बाद सदस्यता मिलेगी।

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की अनुपस्थिति में राजद की कमान संभाल रहे तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की करारी हार के बाद प्रदेश की राजनीति से गायब हैं । लालू प्रसाद रांची के एक अस्पताल में भर्ती हैं। उल्लेखनीय है कि हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के एक भी सीट नहीं जीत पाने पर हार की गत 28 मई को समीक्षा की थी पर दो जून को अपनी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में तथा 11 जून को अपने पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद के जन्मदिवस के अवसर पर वे अनुपस्थित रहे थे । 

Web Title: Lalu's son Tej Pratap to launch online platform 'Tej Sena'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे