जेल में रहते राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ही करेंगे लोकसभा टिकट का बंटवारा, संसदीय दल की बैठक में किया गया अधिकृत

By एस पी सिन्हा | Published: March 9, 2019 06:22 PM2019-03-09T18:22:02+5:302019-03-09T22:25:43+5:30

पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के निवास पर हुई राजद के संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तमाम फैसलों के लिए अधिकृत कर दिया. 

Lalu Yadav will distribute tickets of mahagathbandhan, Manoj Jha proposed for not to celebrate holi | जेल में रहते राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ही करेंगे लोकसभा टिकट का बंटवारा, संसदीय दल की बैठक में किया गया अधिकृत

जेल में रहते राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ही करेंगे लोकसभा टिकट का बंटवारा, संसदीय दल की बैठक में किया गया अधिकृत

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता और रांची जेल सह अस्पताल में भर्ती राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव हीं राजद उम्मीदवारों का नाम तय करेंगे. यह फैसला राजद संसदीय दल की हुई बैठक में लिया गया है. लोकसभा चुनाव को लेकर पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के निवास पर हुई राजद के संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तमाम फैसलों के लिए अधिकृत कर दिया. 

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राजद प्रमुख ही लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का चयन और प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाएंगे. राबडी देवी के आवास पर हुई बैठक में पार्टी के सभी प्रमुख नेता, विधायक और विधान पार्षद चुनाव को लेकर मंथन किया गया. बैठक में प्रत्याशियों को जिताने के लिए नेताओं को सहयोग करने का प्रस्ताव पारित किया गया.

मनोज झा ने रखा होली नहीं मनाने का प्रस्ताव 

बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने बताया कि बैठक में राज्यसभा सांसद मनोज झा ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर होली नहीं मनाने का प्रस्ताव रखा. इस पर भी बैठक में शामिल लोगों ने सहमति जताई. इसके बाद पुलवामा आतंकी हमले को लेकर राजद ने होली नहीं मनाने का फैसला किया है. ऐसे में राबडी देवी के आवास पर होली में सन्नाटा पसरा रहेगा. यहां बता दें कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद राबडी देवी आवास पर त्योहार मनाये गये, लेकिन तेज प्रताप यादव के ऐश्वर्या से विवाद के बाद राबडी देवी आवास पर त्योहार नहीं मनाये जा रहे हैं. 

लालू प्रसाद ही करेंगे टिकट का बंटवारा 

बैठक में शामिल होने के बाद राजद महासचिव आलोक मेहता ने कहा कि पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष और संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष होने के नाते टिकट का बंटवारा भी लालू प्रसाद यादव ही करेंगे. मेहता ने आगे कहा कि हमें न्यायालय पर पूरी आस्था है. लालू यादव को जल्द ही जमानत मिलेगी और वह जेल से बाहर आयेंगे. आलोक मेहता ने महागठबंधन में सीट बंटवारे पर फंसे पेंच से इनकार करते हुए कहा कि कही कोई पेंच नहीं फंसा है. गठबंधन में शामिल तमाम लोग बहुत जल्द ही बैठ कर सीट बंटवारे पर चर्चा कर लेंगे.

वहीं, लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और उनके ससुर चंद्रिका राय के बीच की दूरी बैठक में भी देखने को मिली. बैठक में लालू प्रसाद यादव के समधि व बेटे तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय उपस्थित थे. उन्होंने बैठक में भाग लिया, जबकि तेज प्रताप यादव ने बैठक से दूरी बना कर रखी थी. 
 

Web Title: Lalu Yadav will distribute tickets of mahagathbandhan, Manoj Jha proposed for not to celebrate holi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे