लालू यादव किडनी के इलाज के लिए जाना चाहते हैं सिंगापुर, अदालत में लगाई अर्जी

By एस पी सिन्हा | Published: June 6, 2022 05:28 PM2022-06-06T17:28:05+5:302022-06-06T17:30:49+5:30

राजद प्रमुख लालू यादव किडनी के इलाज के लिए विदेश जाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने कोर्ट के पास जमा अपने पासपोर्ट को हासिल करने के लिए रांची के सीबीआई कोर्ट में आवेदन किया है, जिस पर दस जून को सुनवाई होगी।

Lalu Yadav wants to go to Singapore for kidney treatment, applied in court | लालू यादव किडनी के इलाज के लिए जाना चाहते हैं सिंगापुर, अदालत में लगाई अर्जी

फाइल फोटो

Highlightsराजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव किडनी के बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर जाना चाहते हैंअपना पासपोर्ट वापस पाने के लिए लालू यादव ने रांची की सीबीआई कोर्ट में अर्जी दी हैचारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव का पासपोर्ट हाईकोर्ट के आदेश से जमा है

रांची: चारा घोटाले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव किडनी के बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर जाना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें पासपोर्ट की जरूरत है जो कि रांची की सीबीआई कोर्ट में जमा है।

उन्होंने इलाज के लिए विदेश जाने के लिए पासपोर्ट पाने के लिए रांची के सीबीआई कोर्ट में आज आवेदन दिया है। कोर्ट लालू यादव के इस आवेदन पर दस जून को सुनवाई करेगा।

सूत्रों के अनुसार किडनी ट्रांसप्‍लांटेशन को लेकर लालू प्रसाद यादव सिंगापुर में चिकित्‍सकों से विमर्श करेंगे। चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव का पासपोर्ट हाईकोर्ट के आदेश से जमा है।

हाईकोर्ट ने चारा घोटाले के मामले में उन्हें जमानत प्रदान करते हुए पासपोर्ट जमा करने और विदेश जाने के पूर्व अदालत से अनुमति लेने की शर्त लगाई है।

बताया जाता है कि सीबीआइ कोर्ट में उनकी अर्जी पर 10 जून को सुनवाइ हो सकती है। लालू प्रसाद यादव ने अपने आवेदन में कहा है कि कि वह किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं।

इसका इलाज इस समय रांची और दिल्ली से चल रहा है, लेकिन उन्हें इस मामले में बेहतर इलाज बेहद जरूरी है। इसके लिए वह सिंगापुर जाना चाहते हैं।

इसलिए उनका पासपोर्ट शीघ्र रिलीज किया जाए। लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के पांच मामलों में सजा सुनाई गई है. सभी मामलों में वह फिलहाल जमानत पर हैं।

उल्लेखनीय है कि लालू यादव किडनी समेत कई तरह की बीमारियों से पीड़ित हैं। क्रि‍एटनीन लेवल काफी बढ़ा होने और किडनी के ठीक तरह से काम नहीं करने को लेकर किडनी ट्रांसप्‍लांटेशन की चर्चा हो रही है।

सूत्रों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व लालू की मुलाकात भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व राज्‍यसभा सदस्‍य आरके सिन्‍हा से हुई थी। आरके सिन्‍हा ने बताया कि उन्‍होंने अपना किडनी ट्रांसप्‍लांट सिंगापुर में ही कराया है। उन्‍होंने लालू यादव को पूरी जानकारी दी थी।

Web Title: Lalu Yadav wants to go to Singapore for kidney treatment, applied in court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे