लालू यादव के आम खाने पर डॉक्टरों ने लगाया बैन, रोज दो-तीन खा रहे थे

By एस पी सिन्हा | Published: June 22, 2019 07:07 PM2019-06-22T19:07:43+5:302019-06-22T19:07:43+5:30

आम के शौकीन लालू यादव हर दिन 2 से 3 मालदा आम खा रहे थे. जिसके चलते लालू का ब्लड शुगर बढ़ गया है. ब्लड शुगर बढ़ने के बाद लालू का इलाज कर रहे डॉक्टर ने उनके आम खाने पर रोक लगा दी है.

Lalu Yadav Blood Sugar Level increases, doctors stop him from eating Mango | लालू यादव के आम खाने पर डॉक्टरों ने लगाया बैन, रोज दो-तीन खा रहे थे

चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव। (फाइल फोटो)

रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का ब्लड शुगर बढ़ जाने के कारण उनको मालदा आम खाने पर डॉक्टरों ने रोक लगा दी है. दरअसल, लालू यादव आम खाने के बड़े शौकिन हैं और इसके खाने से उनका ब्लड शुगर लेवल बढ जा रहा है. कहा जा रहा है कि रिम्स के डॉक्टर ने लालू यादव को दिन में एक मालदा आम खाने की इजाजत दी थी. लेकिन लालू यादव दिन में दो-तीन आम खा जा रहे थे.

ऐसे में उन्हें आम से दूरी बनाने को कहा गया है. रिम्स के डॉक्टरों ने लालू यादव को आम से परहेज करने को कहा है. आम खाने के बाद उनका शुगर लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है. उनका शुगर लेवल 88 पहुंच गया है. जिसके बाद डॉक्टरों ने उनके आम खाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. अब उन्हें खाने में आम नहीं दिया जाएगा.

डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह के खाने से शुगर लेवल तेजी से बढ़ता है और इन दिनों फिर से उनका शुगर लेवल बढ़ रहा है. इसलिए एतियात के तौर पर उनके आम और नॉनवेज खाने पर रोक लगाई गई है. आम के शौकीन लालू प्रसाद यादव को रिम्स के डॉक्टर ने इस शर्त पर आम खाने की इजाजत दी थी कि वह एक दिन में एक मालदा आम ही खाएंगे. लेकिन लालू यादव ने डॉक्टर की सलाह नहीं मानी.

आम के शौकीन लालू यादव हर दिन 2 से 3 मालदा आम खा रहे थे. जिसके चलते लालू का ब्लड शुगर बढ़ गया है. ब्लड शुगर बढ़ने के बाद लालू का इलाज कर रहे डॉक्टर ने उनके आम खाने पर रोक लगा दी है. आज मीडिया से बात करते हुए रिम्स के डॉक्टर डीके झा ने कहा कि हम लोग शुगर के मरीज को आम खाने से नहीं रोकते, बस थोड़ी पाबंदी लगाते हैं. जैसे कोई शख्स दिन में पांच या छह आम आ सकता है तो हम शुगर के मरीज को एक आम खाने की सलाह देते हैं. हमलोगों ने लालू प्रसाद को भी प्रतिदिन एक मालदा आम खाने की सलाह दी थी. लेकिन वो एक दिन में दो-तीन आम खा लेते थे.

डीके झा ने कहा कि हमने लालू यादव को को एक दिन में एक मालदा आम के हिसाब से महीने में 30 आम खाने की परमिशन दी थी. लेकिन उन्होंने 30 आम खाने का कोटा 8-10 दिन में ही पूरा कर लिया. जिसके चलते उनका ब्लड शुगर लेवल बढ़ गया. इसलिए हम लोगों ने उनके आम खाने पर रोक लगा दी है. वह अब आम नहीं खा रहे हैं.

Web Title: Lalu Yadav Blood Sugar Level increases, doctors stop him from eating Mango

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे