बीमार लालू से मिलने अब तक नहीं पहुंचा कोई नेता, महागठबंधन को लेकर उठे सवाल

By स्वाति सिंह | Published: November 18, 2018 08:07 AM2018-11-18T08:07:50+5:302018-11-18T08:07:50+5:30

डाक्टरों का कहना कि लालू यादव की स्थिती ऐसी हीं रही तो वह डायलिसिस पर जा सकते हैं। उनके किडनी में आ रही समस्या को लेकर डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि उनका क्रिएटनिन लेवल बढकर 1.85 पहुंच चुका है।

Lalu Yadav admitted at hospital, no politicaL leader meet him yet, questions on coalition | बीमार लालू से मिलने अब तक नहीं पहुंचा कोई नेता, महागठबंधन को लेकर उठे सवाल

बीमार लालू से मिलने अब तक नहीं पहुंचा कोई नेता, महागठबंधन को लेकर उठे सवाल

चारा घोटाले की सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव रांची स्थित रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं।उनकी तबीयत लगातार बिगडती जा रही है।इसको लेकर कई नेता उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे।लेकिन कांग्रेस ने किसी भी नेता ने अभी तक लालू यादव से मुलाकात नहीं की।इसके कारण महागठबंधन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। आरजेडी समर्थक भी इसे लेकर खुल के कहते नजर आ रहें हैं। 

डाक्टरों का कहना कि लालू यादव की स्थिती ऐसी हीं रही तो वह डायलिसिस पर जा सकते हैं। उनके किडनी में आ रही समस्या को लेकर डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि उनका क्रिएटनिन लेवल बढकर 1.85 पहुंच चुका है। इसके कारण जीएफआर बढा हुआ है। 

इससे किडनी का कार्य भी प्रभावित हुआ है। वह पहले से क्रोनिक किडनी डिजीज (सीकेडी) स्टेज थ्री की मरीज हैं। ऐसे में यदि जल्द उनकी सेहत नहीं सुधरती है तो स्टेज फोर में जाने में समय नहीं लगेगा। डॉ उमेश प्रसाद ने बताया लालू यादव कि़डनी सही ढंग से काम नहीं कर रही है। अगर उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो माना जा रहा है कि लालू सीकेडी फोर स्टेज में जा सकते हैं। 

लालू यादव का इलाज कर रहे मेडिसिन विभाग के प्रो. डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि फिलहाल उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। एक दो दिन देखने के बाद भी यदि उनकी तबीयत नहीं सुधरी तो बेहतर विकल्प के लिए सोचा जाएगा। डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि टोटल काउंट का बढना संकेत है कि शरीर में इन्फेक्शन का स्तर काफी बढा हुआ है।

Web Title: Lalu Yadav admitted at hospital, no politicaL leader meet him yet, questions on coalition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे