जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती कोर्ट के लिए हुए रवाना, देखें वीडियो

By आजाद खान | Published: March 15, 2023 10:48 AM2023-03-15T10:48:33+5:302023-03-15T11:16:27+5:30

आपको बता दें कि जमीन के बदले नौकरी मामले में यह आरोप है कि नौकरी के बदले में उम्मीदवारों ने सीधे या अपने करीबी रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों के माध्यम से राजद प्रमुख एवं तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों को बाजार दरों से काफी कम कीमत पर जमीन बेची थी।

Lalu Prasad Yadav Rabri Devi daughter Misa Bharti leave court in land-for-job case 16 accused will appear today | जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती कोर्ट के लिए हुए रवाना, देखें वीडियो

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsजमीन के बदले नौकरी मामले में आज लालू यादव समेत उनके परिवार को कोर्ट में पेश होना है। ऐसे में इसके लिए लालू यादव, पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती कोर्ट के लिए रवाना हो गईं है। बता दें कि इससे पहले कोर्ट ने सभी 16 आरोपियों को आज पेश होने को कहा था।

Land For Job Scam: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के साथ राउज एवेन्यू कोर्ट के लिए रवाना हुए है। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी वीडियो में यह देखा गया है कि बिहार के पूर्व सीएम अपने परिवार के साथ गाड़ी में बैठकर कोर्ट के लिए रवाना हो रहे है। आपको बता दें कि इस मामले में इससे पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 16 आरोपियों को पेश होने का आदेश दिया था। 

आरोप है कि लालू यादव जब रेल मंत्री थे तब उन्होंने नौकरी के बदले लोगों से जमीन ली थी और इस मामले में सीबीआई ने बीते साल 18 मई को लालू यादव के खिलाफ केस दर्ज किया था। 

क्या दिखा वीडियो में 

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी वीडियो में यह देखा गया है कि लालू यादव पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती अपने घर से निकल रहे है और कोर्ट के लिए रवाना हो रहे है। इस दौरान उनके घर के बाहर पत्रकारों की काफी भीड़ भी दिखाई दे रही है जो लालू यादव के कोर्ट जाने की खबर को कवर कर रहे है। इस छोटे से क्लिप में यह देखा गया है कि कैसे लालू यादव की गाड़ी कोर्ट के लिए रवाना होते समय पत्रकारों की भीड़ में फंस गई है और इस कारण वहां मौजूद सुरक्षा कर्मी लोगों को हटाते और गाड़ी के लिए रास्ता निकालते हुए देखे गए है। 

वहीं एक दूसरे क्लिप में लालू यादव को कोर्ट पहुंटते हुए देखा गया है जहां उन्हें कोर्ट के अंदर व्हीलचेयर पर जाते हुए देखा गया है। बिहार के पूर्व सीएम के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को भी देखा गया है जो रास्ते से लोगों को हटने को कहती नजर आ रही है। 

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और 14 अन्य के बुधवार को दिल्ली की एक अदालत में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में पेश होने के लिए रवाना हुए है। यह मामला प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान उनके परिवार को उपहार में दी गई या बेची गई जमीन के बदले रेलवे में की गई कथित नियुक्तियों से जुड़ा है। 

सीबीआई ने अपने आरोप पत्र में यह आरोप लगाया है कि भर्ती के लिए भारतीय रेलवे के निर्धारित मानदंडों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए रेलवे में नियुक्तियां की गईं थीं। इसमें आरोप लगाया गया है कि नौकरी के बदले में उम्मीदवारों ने सीधे या अपने करीबी रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों के माध्यम से राजद प्रमुख एवं तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों को बाजार दरों से काफी कम कीमत पर जमीन बेची गई थी। 

ऐसे में विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने 27 फरवरी को प्रसाद की बेटी मीसा भारती समेत सभी आरोपियों को समन जारी किया था और उन्हें 15 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था। 

भाषा इनपुट के साथ
 

Web Title: Lalu Prasad Yadav Rabri Devi daughter Misa Bharti leave court in land-for-job case 16 accused will appear today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे