जांच के घेरे में लालू परिवार, ईडी ने छापेमारी के दौरान तेजस्वी यादव समेत उनकी बहनों के घर से 70 लाख कैश और कई किलो सोने के गहने किए जब्त

By अंजली चौहान | Published: March 11, 2023 11:56 AM2023-03-11T11:56:25+5:302023-03-11T12:13:02+5:30

गौरतलब है कि ईडी ने दिल्ली में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास सहित राष्ट्रीय राजधानी, एनसीआर, पटना, रांची और मुंबई में 24 स्थानों पर छापेमारी की थी।

Lalu family under investigation ED seized 70 lakh cash and several kilos of gold ornaments from the house of Tejashwi Yadav and his sisters during raids | जांच के घेरे में लालू परिवार, ईडी ने छापेमारी के दौरान तेजस्वी यादव समेत उनकी बहनों के घर से 70 लाख कैश और कई किलो सोने के गहने किए जब्त

फाइल फोटो

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार के परिवार पर शिकंजा कसता ही जा रहा है। ईडी द्वारा लालू यादव के बेटे और बेटियों के आवासों पर छापेमारी की गई और कई लाख नकद बरामद किए गए हैं।

शुक्रवार को की गई छापेमारी में ईडी ने तेजस्वी यादव और उनकी बहनों के परिसरों से 70 लाख रुपये नकद और 1.5 किलोग्राम सोने के आभूषण, 540 ग्राम सोना बुलियन और 900 अमेरिकी डॉलर सहित विदेशी मुद्रा बरामद की है। 

गौरतलब है कि ईडी ने दिल्ली में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास सहित राष्ट्रीय राजधानी, एनसीआर, पटना, रांची और मुंबई में 24 स्थानों पर छापेमारी की थी। लालू यादव की तीन बेटियों रागिनी, चंदा और हेमा यादव और लालू के करीबी माने जाने वाले राजद के पूर्व विधायक अबू दोजाना के घरों पर शुक्रवार को छापेमारी की थी। 

केंद्रीय एजेंसी ने गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी (सपा) नेता जितेंद्र यादव के आवास की भी तलाशी ली। दरअसल, जितेंद्र यादव लालू यादव के दामाद है और रागिनी यादव के पति हैं।

दरअसल, मामला बिहार में बतौर रेल मंत्री रहे लालू यादव के रेलवे में नौकरी देने के बदले जमीन लेने का आरोप है। केंद्रीय जांच एजेंसियों के मुताबिक, उन्होंने अपने परिवार और करीबियों के नाम कई एकड़ की जमीने लिखवाई थी।

इस मामले में ईडी ने दिल्ली स्थित न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में तेजस्वी यादव के घर पर छापा मारा, इस दौरान वह घर में ही मौजूद थे। ईडी द्वारा छापेमारी के बाद अब तेजस्वी यादव और उनके परिवार की मुश्किले बढ़ सकती है। छापेमारी के दौरान ईडी ने कई घंटों तक उनकी पत्नी से पूछताछ की थी। 

बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई ने शनिवार यानी आज बिहार के डिप्टी सीएम को कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए पेश होने के लिए समन भेजा है। हालांकि, तेजस्वी यादव आज पेश नहीं होंगे।

उन्होंने अपनी गर्भवती पत्नी की तबीयत का हवाला देते हुए सीबीआई दफ्तर में पेश होने से इनकार कर दिया है। तेजस्वी यादव आज पत्नी से मिलने अस्पताल जाएंगे जो कि एक निजी अस्पताल में भर्ती है। मालूम हो कि कल ईडी द्वारा घंटों पूछताछ के बाद तेजस्वी की पत्नी बीपी के कारण बेहोश हो गई थी। बता दें कि ये दूसरी बार है जब सीबीआई ने तेजस्वी यादव को समन भेजा है इससे पहले 4 मार्च को समन भेजा गया था। 

Web Title: Lalu family under investigation ED seized 70 lakh cash and several kilos of gold ornaments from the house of Tejashwi Yadav and his sisters during raids

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे