लखीसराय में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार और साहित्य बरामद, सर्च अभियान जारी

By एस पी सिन्हा | Published: February 11, 2021 06:57 PM2021-02-11T18:57:59+5:302021-02-11T18:59:14+5:30

झारखंड के बोकारो जिले के जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के टूटी झरिया, झुमरा पहाड़ के जंगल के पास बुधवार देर रात्रि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए.

Lakhisarai Police and Naxalites encounter one naxal death weapons and literature recovered search operation  | लखीसराय में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार और साहित्य बरामद, सर्च अभियान जारी

एएसपी अभियान अमृतेश कुमार ने बताया कि मुठभेड़ चानन क्षेत्र के गोपालपुर जंगल के महुआ मोड़ के पास हुई है. (file photo)

Highlightsमुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है.जानकारी के अनुसार लगभग डेढ़ सौ राउंड गोली चलने की खबर है. मुठभेड़ में पुलिस नक्सलियों पर भारी पड़ी और एक नक्सली को मार गिराया गया.

पटनाः बिहार के लखीसराय जिले में आज पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली की मौत हो गई. इस दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच सैकड़ों राउंड गोलियां चलने की बात बताई जा रही है. इस मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है.

पुलिस, एसटीएफ और एसएसबी के जवान का सर्च ऑपरेशन

जबकि कई नक्‍सलियों के जख्‍मी होने की भी सूचना है. अभी सर्च ऑपरेशन चल रहा है. एसपी सुशील कुमार ने इसकी पुष्टि की है. यह मुठभेड़ चानन थाना क्षेत्र के चेहरौन कोडासी जंगल में हुई है. बताया जा रहा है कि लखीसराय जिले की पुलिस, एसटीएफ और एसएसबी के जवान को कजरा जंगल में नक्सलियों के जोनल कमांडर अरविंद यादव दस्ते के मूवमेंट की जानकारी मिली थी. सूचना यह भी मिली है कि नक्‍सली संगठन के कोई शीर्ष नेता भी साथ थे. पुलिस ने इसी आधार पर सर्च अभियान शुरू किया.

मुठभेड़ में पुलिस नक्सलियों पर भारी

सर्च अभियान के दौरान ही गोवरदाहा के समीप पुलिस का नक्सलियों के दस्ते से सामना हो गया और दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार लगभग डेढ़ सौ राउंड गोली चलने की खबर है. मुठभेड़ में पुलिस नक्सलियों पर भारी पड़ी और एक नक्सली को मार गिराया गया.

पिट्ठू बैग और इंसास राइफल बरामद

हालांकि मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो सकी है और यह भी पता नहीं चल सका है कि मारा गया नक्सली किस दस्ते में शामिल था. तकरीबन चार से पांच घंटे तक मुठभेड़ की खबर है. मारे गए नक्सली के पास एक पिट्ठू बैग और इंसास राइफल है. एएसपी अभियान अमृतेश कुमार ने बताया कि मुठभेड़ चानन क्षेत्र के गोपालपुर जंगल के महुआ मोड़ के पास हुई है.

कई नक्‍सली साहित्‍य मिले

उन्‍होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई में एक नक्सली की मौत हुई है. इसके अलावा रायफल सहित कुछ हथियार बरामद किया गया है. कारतूस भी बरामद हुए हैं. कई नक्‍सली साहित्‍य मिले. एसपी लखीसराय सुशील कुमार भी घटनास्थल पर मौजूद थे. एसपी सुशील कुमार ने बताया कि यह मुठभेड़ बुधवार की रात से चल रहा था.

नक्‍सली फरार हो गए

अब मुठभेड़ नहीं हो रहा है और नक्‍सली फरार हो गए हैं. लेकिन अभी सर्च ऑपरेशन चल रहा है. उन्‍होंने कहा कि एक नक्‍सली की मारा गया है. उन्‍होंने कहा कि हो सकता है कि एक से ज्‍यादा भी मारा गया हो. कुछ नक्‍सली जख्‍मी भी हुए हैं, जिसे साथी नक्‍सली उठा ले गए. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में शामिल अन्य नक्सली पुलिस को लाश उठाने नहीं दे रहे थे. नक्सलियों की मंशा थी कि लाश को वे अपने साथ लेकर चले जाएं, लेकिन पुलिस के भारी पड़ने के कारण नक्सली अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए.

करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद लाश को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. नक्सलियों के तीन दस्ते के हाल के दिनों में सक्रिय रहने की बात सामने आ रही है. बताया गया कि अरविंद यादव, अर्जुन कोडा और बालेश्वर कोडा दस्ते का नक्सली पिछले एक सप्ताह से सक्रिय था. इसी का नतीजा है कि जवानों के ऑपरेशन के क्रम में आज नक्सलियों से सामना हो गया और मुठभेड़ हुई. हालांकि मृतक नक्सली किस दस्ते का है, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है.

Web Title: Lakhisarai Police and Naxalites encounter one naxal death weapons and literature recovered search operation 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे