लखीमपुर खीरी हिंसाः सचिन पायलट और प्रमोद कृष्णम हिरासत में, मुरादाबाद में रोका, कहा- लोकतंत्र पर हमला

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 6, 2021 09:23 PM2021-10-06T21:23:06+5:302021-10-06T21:59:22+5:30

कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जोर देकर कहा, ‘‘सत्याग्रह की राह पर चलकर हम न्याय की आवाज उठाते रहेंगे।’’

Lakhimpur Kheri Violence Sachin Pilot and Pramod Krishnam custody stopped Moradabad said attack democracy | लखीमपुर खीरी हिंसाः सचिन पायलट और प्रमोद कृष्णम हिरासत में, मुरादाबाद में रोका, कहा- लोकतंत्र पर हमला

प्रियंका गांधी को भी लखीमपुर खीरी जाते हुए सोमवार सुबह हिरासत में लिया गया था।

Highlightsउत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा मुरादाबाद में रोक दिया गया है।उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को आहत किया है।‘‘सत्याग्रह की राह पर चलकर हम न्याय की आवाज उठाते रहेंगे।’’

मुरादाबादः राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को लखीमपुर खीरी जाते समय पुलिस ने मुरादाबाद में हिरासत में ले लिया। पायलट के मुताबिक, उनके साथ कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को भी हिरासत में लिया गया है। वह और आचार्य प्रमोद कृष्णम सड़क मार्ग से लखीमपुर खीरी जा रहे थे।

उन्होंने बताया, ‘‘मुझे और आचार्य प्रमोद जी को हिरासत में ले लिया गया है। हम सिर्फ पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने जा रहे थे।’’ इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था, ‘‘लखीमपुर खीरी जाते समय मुझे व आचार्य प्रमोद जी को उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा मुरादाबाद में रोक दिया गया है। लोकतंत्र व संवैधानिक मूल्यों को कुचलकर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को आहत किया है।’’

कांग्रेस नेता ने जोर देकर कहा, ‘‘सत्याग्रह की राह पर चलकर हम न्याय की आवाज उठाते रहेंगे।’’ उल्लेखनीय है कि प्रियंका गांधी को भी लखीमपुर खीरी जाते हुए सोमवार सुबह हिरासत में लिया गया था और इसके बाद से उनको सीतापुर के पीएसी परिसर में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया था।

राहुल गांधी बुधवार को सीतापुर पहुंचे और उनकी अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेगा। लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Web Title: Lakhimpur Kheri Violence Sachin Pilot and Pramod Krishnam custody stopped Moradabad said attack democracy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे