Lakhimpur Kheri incident update: लखीमपुर खीरी हिंसा की न्यायिक जांच की मांग, सिद्धू समेत पांच लोग हिरासत में, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

By उस्मान | Published: October 8, 2021 08:02 AM2021-10-08T08:02:57+5:302021-10-08T08:04:44+5:30

एलजेडी ने हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत की उच्चतम न्यायालय के किसी मौजूदा न्यायाधीश की निगरानी में न्यायिक जांच कराने की मांग की

lakhimpur kheri incident update: lakhimpur kheri violence news, lakhimpur kheri latest news, lakhimpur kheri live updates in Hindi | Lakhimpur Kheri incident update: लखीमपुर खीरी हिंसा की न्यायिक जांच की मांग, सिद्धू समेत पांच लोग हिरासत में, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

फोटो- सोशल मीडिया

Highlightsएलजेडी ने हिंसा की उच्चतम न्यायालय के किसी मौजूदा न्यायाधीश की निगरानी में न्यायिक जांच कराने की मांग कीविपक्षी दलों के नेता: मृतक किसानों के परिवारों से की मुलाकातलखीमपुर खीरी जा रहे सिद्धू समेत पांच लोग हिरासत में

लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हाल ही में हुई हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत की उच्चतम न्यायालय के किसी मौजूदा न्यायाधीश की निगरानी में न्यायिक जांच कराने की मांग की। एलजेडी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की मौजूदगी में लखीमपुर खीरी में हुई घटना पर चर्चा की।  

विपक्षी दलों के नेता: मृतक किसानों के परिवारों से की मुलाकात
खीमपुर खीरी कांड में स्थानीय तथा बहराइच जिले के कुल चार किसानों की मौत के बाद बृहस्पतिवार को विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेताओं के दौरों के कारण इन जिलों में खासी गहमागहमी रही। राज्य सरकार से इजाजत मिलने के बाद कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी वाद्रा और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने दौरा किया। 

इसके बाद समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने लखीमपुर खीरी का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इसके अलावा प्रियंका ने बृहस्पतिवार को बहराइच का दौरा किया और मृतक किसानों के परिजन को सांत्वना दी। 

लखीमपुर खीरी जा रहे सिद्धू समेत पांच लोग हिरासत में
नवजोत सिंह सिद्धू सहित पंजाब कांग्रेस के कई नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने से रोककर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के एक पुलिस स्टेशन में हिरासत में ले लिया गया। इससे पहले दिन में, कई मंत्रियों और विधायकों सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, नेता यहां मोहाली में एकत्र हुए और अपने वाहनों में सवार होकर यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में हिंसा के दौरान किसानों की हत्या को लेकर विरोध दर्ज कराने के लिये जिले की ओर रवाना हो गए। 

लखीमपुर खीरी जाते वक्त रोके गए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
लखीमपुर खीरी जिले में गत रविवार को हुई हिंसा में मारे गए किसानों के परिजन से मुलाकात करने जा रहे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को बरेली के बहेड़ी इलाके में रोक लिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ लखीमपुर खीरी जा रहे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को बरेली के बहेड़ी इलाके में टोल प्लाजा पर रोका गया।  

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया
कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर खीरी की हिंसा को लेकर भरतपुर जिले के ऊंचा नगाला में केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। इससे पूर्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा को हिरासत में लिये जाने के विरोध में कांग्रेस नेताओं द्वारा उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी तक पैदल मार्च यात्रा निकालने की योजना थी लेकिन उनकी (प्रियंका) रिहाई के बाद पैदल यात्रा निरस्त कर दी गई। 

Web Title: lakhimpur kheri incident update: lakhimpur kheri violence news, lakhimpur kheri latest news, lakhimpur kheri live updates in Hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे