लखीमपुर खीरीः बस और ट्रक के बीच टक्कर में 8 लोगों की मौत, 25 से अधिक यात्री घायल, योगी आदित्यनाथ ने दिया ये निर्देश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 28, 2022 09:27 AM2022-09-28T09:27:16+5:302022-09-28T10:24:36+5:30

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है।

Lakhimpur Kheri 8 killed more than 25 injured in a collision between a bus and a truck Yogi Adityanath expressed grief | लखीमपुर खीरीः बस और ट्रक के बीच टक्कर में 8 लोगों की मौत, 25 से अधिक यात्री घायल, योगी आदित्यनाथ ने दिया ये निर्देश

फोटोः ANI

Highlightsलखीमपुर खीरी के ADM संजय कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जून महीने में भी यहां एक भीषण सड़क हादसा हुआ था जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी।

लखीमपुरःलखीमपुर खीरी में एक बस और ट्रक के बीच सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। लखीमपुर खीरी के ADM संजय कुमार सिंह ने ये जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि कुछ अन्य को लखनऊ रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद एडीएम और अंचल अधिकारी (सीओ) शहर जिला अस्पताल पहुंचे। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य युद्धस्तर पर कराने व घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि जून महीने में भी यहां एक भीषण सड़क हादसा हुआ था जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 12 यात्री घायल हो गए थे।  पुलिस के अनुसार 24 जून को पीलीभीत—सिद्धार्थनगर राजमार्ग पर ईसानगर थाना इलाके के उंचगांव-अदलिसपुर चौराहे के पास एक तेज रफ्तार बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई थी जबकि 12 अन्य यात्री घायल हुए थे।

 

 

Web Title: Lakhimpur Kheri 8 killed more than 25 injured in a collision between a bus and a truck Yogi Adityanath expressed grief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे