लाजपत नगर पुलिस स्टेशन के बाहर प्रवासी मजदूरों की लगी लंबी लाइन, बस से छोड़ा जाएगा रेलवे स्टेशन

By प्रिया कुमारी | Published: May 23, 2020 04:26 PM2020-05-23T16:26:28+5:302020-05-23T16:26:28+5:30

शनिवार को दिल्ली के लाजपत नगर पुलिस स्टेशन के बाहर मजदूरों को रेलवे स्टेशन भेजने के लिए बस मुहैया कराया गया है। बसों में सवार होने के लिए लाजपत नगर पुलिस स्टेशन के बाहर प्रवासी मजदूरों की लंबी कतार लग गई है।

Lajpat Nagar police station queue outside taken on buses to railway stations | लाजपत नगर पुलिस स्टेशन के बाहर प्रवासी मजदूरों की लगी लंबी लाइन, बस से छोड़ा जाएगा रेलवे स्टेशन

बसों से रेलवे स्टेशनों पर ले जाया जाएगा, जहां से वे अपने राज्यों के लिए ट्रेनों में सवार होंगे। (file photo)

Highlightsशनिवार को दिल्ली के लाजपत नगर पुलिस स्टेशन के बाहर मजदूरों को रेलवे स्टेशन भेजने के लिए बस मुहैया कराया गया है।बसों में सवार होने के लिए लाजपत नगर पुलिस स्टेशन के बाहर प्रवासी मजदूरों की लंबी कतार लग गई है।

नई दिल्लीः देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने ट्रेन की व्यवस्था की है। लेकिन लॉकडाउन के कारण स्टेशन पर जाने के लिए किसी वाहन की सुविधा नहीं है।

इसलिए शनिवार को दिल्ली के लाजपत नगर पुलिस स्टेशन के बाहर मजदूरों को रेलवे स्टेशन भेजने के लिए बस मुहैया कराया गया है। बसों में सवार होने के लिए लाजपत नगर पुलिस स्टेशन के बाहर प्रवासी मजदूरों की लंबी कतार लग गई है। यहां से उन्हें बसों से रेलवे स्टेशनों पर ले जाया जाएगा, जहां से वे अपने राज्यों के लिए ट्रेनों में सवार होंगे।

देश में लगे लॉकडाउन के कारण मजदूरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है। काम और रहने की व्यवस्था न होने कारण हतास मजदूर पैदल ही घर को निकल चुके हैं। ऐसे में कई मजदूरों की रास्ते में ही मौत हो गई। इन मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए कई बसें भी चलाई गई है। लॉकडाउन के दौर में मजदूरों की काफी दर्दनाक तस्वीरें देखने को मिली है।

वहीं बात करें भारत में कोरोना वायरस के आंकड़ों की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 6654 नए मामले सामने आए हैं, और 137 लोगों की मौत हुई है। देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,25,101 हो गई है, जिसमें से 69,597 सक्रिय मामले हैं, 51,784 लोग ठीक हो चुके हैं और 3,720 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Web Title: Lajpat Nagar police station queue outside taken on buses to railway stations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे