लॉकडाउन में BJP नेताओं ने कराया क्रिकेट मैच का आयोजन, भड़के कुमार विश्वास ने कहा- इन चिंटुओं को कोरोना पीड़ितों की सेवा में ड्यूटी कराएं

By सुमित राय | Published: April 23, 2020 02:25 PM2020-04-23T14:25:44+5:302020-04-23T14:25:44+5:30

लॉकडाउन में क्रिकेट मैच का आयोजन कराने वाले बीजेपी नेताओं के लिए कुमार विश्वास ने कहा है कि इन्हें कोरोनाग्रस्त जमातियों की सेवा में लगाना चाहिए।

Kumar Vishwas slam UP BJP Leaders who organise Cricket match during Coronavirus Lockdown | लॉकडाउन में BJP नेताओं ने कराया क्रिकेट मैच का आयोजन, भड़के कुमार विश्वास ने कहा- इन चिंटुओं को कोरोना पीड़ितों की सेवा में ड्यूटी कराएं

कुमार विश्वास ने कहा- इन चिंटुओं को कोरोना पीड़ितों की सेवा में ड्यूटी कराएं। (फाइल फोटो)

Highlightsयूपी के बाराबंकी में बीजेपी नेताओं ने लॉकडाउन में क्रिकेट मैच का आयोजन किया।इस पर कुमार विश्वास ने मैच का आयोजन करने वाले नेताओं पर निशाना साधा है।कुमार विश्वास ने कहा कि ये चिंटू सरकारी आदेशों की गेंदों पर चौके-छक्के मार रहे हैं।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है और लोग से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। इस बीच खबर है कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बीजेपी नेताओं ने लॉकडाउन में क्रिकेट मैच का आयोजन किया, जिस पर कुमार विश्वास ने मैच का आयोजन करने वाले नेताओं पर निशाना साधा है।

कुमार विश्वास ने लॉकडाउन का पालन करने के लिए अपने पिता के अंतिम संस्कार में नहीं जाने के फैसले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। साथ ही उन्होंने क्रिकेट मैच का आयोजन करने वाले बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि ये चिंटू सरकारी आदेशों की गेंदों पर चौके-छक्के मार रहे हैं।

कुमार विश्वास ने बीजेपी नेता के क्रिकेट आयोजन की खबर को रीट्वीट करते हुए लिखा, "जिस दल के शीर्षस्थ नेता योगी आदित्यनाथ लॉकडाउन की मर्यादा पालन के लिए अपने पिता के अंतिम संस्कार तक में न गए हों उस @UPbjpParty के ये चिंटू सरकारी आदेशों की गेंदों पर चौके-छक्के मार रहे हैं ? इन्हें कोरोनाग्रस्त जमातियों की सेवा में ड्यूटी सौंपे @UPGovt पाप धुल जाएंगे इनके।"

उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1449 हो गई है, जिसमें से 21 लोगों की मौत भी हो चुकी है। हालांकि इसमें से 173 लोग ठीक भी हुए हैं और डिस्चार्ज होकर घर लौट गए हैं।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कोरोना वायरस से 21393 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 681 लोगों की जान जा चुकी है और 4258 लोग ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है और इस हिसाब से देश में अभी कोरोना वायरस के 16454 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Kumar Vishwas slam UP BJP Leaders who organise Cricket match during Coronavirus Lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे