इंदिरा कैंटीन के खाने की गुणवत्ता 'खराब' बताने की रिपोर्ट को कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री ने किया खारिज

By एएनआई | Published: March 19, 2019 03:49 PM2019-03-19T15:49:31+5:302019-03-19T15:49:31+5:30

कर्नाटक उप-मुख्यमंत्री जी परमेश्वरा ने बताया कि उन्होंने सभी 198 वार्डों से फूड सैंपल के जांच के निर्देश दिये हैं।

K'taka Deputy CM rubbishes reports of 'poisonous' food in Indira Canteen | इंदिरा कैंटीन के खाने की गुणवत्ता 'खराब' बताने की रिपोर्ट को कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री ने किया खारिज

इंदिरा कैंटीन के खाने की गुणवत्ता 'खराब' बताने की रिपोर्ट को कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री ने किया खारिज

Highlightsइंदिरा कैंटीन के खाने को जहरीला बताने वाली रिपोर्ट को डिप्टी सीएम ने खारिज कियायह योजना कर्नाटक सरकार ने अगस्त 2017 को शुरू की थी इस योजना का उद्देश्य लोगों को कम दाम पर भोजन उपलब्ध कराना है

कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने उन रिपोर्ट्स को खारिज किया है जिसमें इंदिरा कैंटीन में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता को खराब बताया गया था। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार जी परमेश्वर ने बताया कि उन्होंने कमिश्नर से सभी 198 वार्ड से फूड सैंपल की जांच कर उसकी रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

उप-मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैंने कमिश्नर को सभी 198 वार्ड से सैंपल लेकर उसकी जांच कराने और वह रिपोर्ट सौंपने को कहा है। कुछ रिपोर्ट में बताया गया है कि इन्दिरा कैंटीन में मिलने वाला खाना जहरीला है पर यह खाना किसी भी कीमत पर जहरीला नहीं हो सकता। हम लोगों को ऐसा खाना नहीं खिला सकते हैं।'

परमेश्वर की यह टिप्पणी इन्दिरा कैंटीन में मिलने वाले खाने को स्वास्थ के लिए खराब बताने वाली रिपोर्ट के बाद सामने आई है। 
इन्दिरा कैंटीन कर्नाटक सरकार की खाद्द सब्सिडी कार्यक्रम के अंतर्गत आता है। यह योजना सरकार ने लोगों को कम दाम पर भोजन देने के लिए अगस्त 2017 में शुरू की गई थी।

Web Title: K'taka Deputy CM rubbishes reports of 'poisonous' food in Indira Canteen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे