कोझिकोड विमान दुर्घटना: घायल हुए 92 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी

By भाषा | Published: August 13, 2020 04:47 PM2020-08-13T16:47:36+5:302020-08-13T16:47:36+5:30

कोझिकोड विमान दुर्घटना में घायल हुए 92 यात्री पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। एअर इंडिया का एक विमान हवाई पट्टी पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

Kozhikode plane crash: 92 people injured, discharged from hospital after recovery | कोझिकोड विमान दुर्घटना: घायल हुए 92 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी

कोझिकोड विमान दुर्घटना: घायल हुए 92 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी

Highlightsएअर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि कोझिकोड विमान दुर्घटना में घायल हुए 92 यात्री पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। एअर इंडिया का एक विमान हवाई पट्टी पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

नई दिल्ली: एअर इंडिया एक्सप्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोझिकोड विमान दुर्घटना में घायल हुए 92 यात्री पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। कोझिकोड हवाई अड्डे पर सात अगस्त की रात को भारी बारिश होने के कारण एअर इंडिया का एक विमान हवाई पट्टी पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

विमान में 190 लोग सवार थे जिसमें उड़ान दल के छह सदस्य भी शामिल थे। विमान 35 फुट गहरी खाई में गिर कर टुकड़े-टुकड़े हो गया था और इस दुर्घटना में दोनों पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा था 149 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, 23 ठीक हो चुके हैं और तीन की हालत नाजुक है।

विमानन कंपनी ने एक वक्तव्य में कहा कि दुर्घटना में घायल यात्रियों का कोझिकोड के विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। एयरलाइन ने कहा, “अभी तक 92 यात्रियों को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।” एयरलाइन ने रविवार को कहा था कि विमान दुर्घटना में मारे गए 16 यात्रियों के पार्थिव शरीर को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। 

Web Title: Kozhikode plane crash: 92 people injured, discharged from hospital after recovery

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे