कोविन की गड़बड़ी ने मुम्बई में टीकारकण की रफ्तार धीमी की

By भाषा | Published: January 19, 2021 10:43 PM2021-01-19T22:43:49+5:302021-01-19T22:43:49+5:30

Kovin's disturbance slows down Teekaran in Mumbai | कोविन की गड़बड़ी ने मुम्बई में टीकारकण की रफ्तार धीमी की

कोविन की गड़बड़ी ने मुम्बई में टीकारकण की रफ्तार धीमी की

मुम्बई, 19 जनवरी शहर में टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को नगर निकाय कोविन ऐप में गड़बड़ी के चलते स्वास्थ्य कर्मियों की लक्षित संख्या के बस आधे को ही टीका लगाने में कामयाब रही।

बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने कम संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लग पाने के लिए कोविन की तकनीकी गड़बड़ियों को जिम्मेदार ठहराया। केंद्र सरकार ने टीकाकरण प्रक्रिया के क्रियान्वयन एवं प्रबंधन के लिए यह आईटी मंच बनाया है।

शनिवार को जब राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू किया गय था तब नगर निकाय ने कोविन की तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से ही दो दिनों के लिए इस प्रक्रिया को निलंबित कर दिया था।

मंगलवार को जब यह अभियान बहाल हुआ तब नौ केंद्रों पर 3200 स्वास्थ्यकर्मी बुलाये गये और उनमें से 1597 को ही टीका लग पाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovin's disturbance slows down Teekaran in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे