कोविंद हिमाचल प्रदेश विस के विशेष सत्र को करेंगे संबोधित

By भाषा | Published: September 14, 2021 04:08 PM2021-09-14T16:08:45+5:302021-09-14T16:08:45+5:30

Kovind will address the special session of Himachal Pradesh Vis | कोविंद हिमाचल प्रदेश विस के विशेष सत्र को करेंगे संबोधित

कोविंद हिमाचल प्रदेश विस के विशेष सत्र को करेंगे संबोधित

शिमला, 14 सितंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के एक विशेष सत्र को संबोधित करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने यह जानकारी दी।

परमार ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि वह हिमाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा दिए जाने की स्वर्ण जयंती के मौके पर सुबह 11 बजे विधानसभा को संबोधित करेंगे।

कोविंद राज्य विधानसभा को संबोधित करने वाले तीसरे राष्ट्रपति होंगे। तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और प्रणब मुखर्जी क्रमश: 2003 तथा 2013 में राज्य विधानसभा को संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि मौजूदा विधायकों के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और प्रेम कुमार धुमल समेत पूर्व मुख्यमंत्री समेत सभी पूर्व विधायकों को विशेष सत्र के लिए आमंत्रित किया गया है। राज्य के पांच सांसद और सात पूर्व सांसद भी इसमें भाग लेंगे।

परमार ने बताया कि राष्ट्रपति के करीबी संपर्क में आने वाले लोगों को कोविड-19 से संक्रमित न पाए जाने की रिपोर्ट देनी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovind will address the special session of Himachal Pradesh Vis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे