कोविड : दिल्ली सरकार ने 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वाक-इन टीकाकरण की अनुमति दी

By भाषा | Published: May 13, 2021 10:25 PM2021-05-13T22:25:31+5:302021-05-13T22:25:31+5:30

Kovid: Delhi government allows walk-in vaccination to people over 45 years of age | कोविड : दिल्ली सरकार ने 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वाक-इन टीकाकरण की अनुमति दी

कोविड : दिल्ली सरकार ने 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वाक-इन टीकाकरण की अनुमति दी

नयी दिल्ली, 13 मई राष्ट्रीय राजधानी में टीके की कमी के बीच दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को 45 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों को बिना पंजीकरण के वाक-इन टीका लगवाने की अनुमति देने और इस आयुवर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केन्द्रों को अस्पतालों से स्कूलों में स्थानांतरित करने का फैसला लिया।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में हुई टीकाकरण की समीक्षा बैठक में उक्त फैसला लिया गया।

दिल्ली सरकार में कोविड प्रबंधन के नोडल मंत्री सिसोदिया ने कहा, ‘‘अब 45 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोग ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया से गुजरे बगैर वाक-इन टीकाकरण करा सकते हैं।’’

दिल्ली सरकार का टीकाकरण बुलेटिन पेश करते हुए आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने 45 साल ये ज्यादा आयुवर्ग सहित अन्य के लिए टीका समाप्त होने को लेकर चेताया।

पत्रकारों से बातचीत में आतिशी ने कहा, ‘‘स्वास्थ्यकर्मियों और कोरोना योद्धाओं और 45 साल से ज्यादा आयुवर्ग के लोगों के लिए कोवैक्सीन का सिर्फ तीन दिनों का जबकि कोविशील्ड का सिर्फ दो दिनों का स्टॉक बचा हुआ है।’’

उन्होंने कहा कि 45 साल से ज्यादा आयु के लोग अगर टीके की अनुपलब्धता के कारण दूसरा डोज नहीं लगवा पाते हैं तो पहला डोज भी अप्रभावी होगा। उन्होंने केन्द्र से जल्दी टीका उपलब्ध कराने की मांग की।

सिसोदिया ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में टीका मिलते ही ‘‘हम 45 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों को 1.5 लाख डोज और 18 से 44 साल उम्र के लोगों को 1.5 लाख डोज लगाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid: Delhi government allows walk-in vaccination to people over 45 years of age

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे