एनडीए के परिसर में कोविड-19 टीकाकरण शुरू

By भाषा | Published: January 18, 2021 07:53 PM2021-01-18T19:53:32+5:302021-01-18T19:53:32+5:30

Kovid-19 vaccination started in NDA campus | एनडीए के परिसर में कोविड-19 टीकाकरण शुरू

एनडीए के परिसर में कोविड-19 टीकाकरण शुरू

पुणे, 18 जनवरी महाराष्ट्र के पुणे जिले में खड़कवासला स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और सैन्य अस्पताल में 205 स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे के कार्यकर्ताओं के लिए सोमवार को कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत हुई। रक्षा मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

टीकाकरण की शुरुआत एनडीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल असित मिस्त्री ने सादे तरीके से की।

विज्ञाप्ति के मुताबिक इस दौरान महामारी का मुकाबला करने के दौरान अपनी कुर्बानी देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों एवं कार्यकर्ताओं को याद किया गया।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘ सशस्त्र बल हमेशा से दुश्मन का मुकाबला करने लिए अग्रिम मोर्चे पर रहे, चाहे वह दुश्मन की फौज हो या विषाणु। इस परंपरा को कायम रखते हुए एनडीए और उससे संबद्ध स्वास्थ्य संस्थान सैन्य अस्पताल खड़कवासला में सोमवार को करीब 205 प्राथमिकता-1 के उल्लेखित व्यक्तियों जैसे चिकित्सा एवं अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के लिए टीकाकरण की शुरुआत की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 vaccination started in NDA campus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे