गुजरात में 161 केंद्रों से कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी

By भाषा | Published: January 15, 2021 03:55 PM2021-01-15T15:55:03+5:302021-01-15T15:55:03+5:30

Kovid-19 vaccination campaign to be launched from 161 centers in Gujarat | गुजरात में 161 केंद्रों से कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी

गुजरात में 161 केंद्रों से कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी

अहमदाबाद, 15 जनवरी गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शुक्रवार को कहा कि 16 जनवरी को देशव्यापी कोरोना वायरस टीकाकरण की शुरूआत के तहत राज्य में 161 केंद्रों से स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का अभियान शुरू होगा।

अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नयी दिल्ली से डिजिटल माध्यम से अहमदाबाद के सिविल अस्पताल (टीकाकरण केंद्रों में एक) में कुछ लाभार्थियों के साथ संवाद कर सकते हैं। वह शनिवार को कोरोना वायरस के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू करने वाले हैं।

रूपाणी ने जामनगर में एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण गुजरात में 161 केंद्रों से शुरू होगा जब शनिवार को प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया जाएगा।’’

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. नयन जानी ने कहा कि पहले चरण के लिए गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने 4.31 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों की पहचान की है, जिनमें डॉक्टर और नर्स शामिल हैं।

जानी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के बाद, कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर लगे 6.93 लाख कर्मियों जैसे पुलिसकर्मियों, 50 से कम उम्र के 1.05 करोड़ नागरिकों और 50 से कम उम्र एवं अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित 2.75 लाख लोगों को इस अभियान में शामिल किए जाएंगे।

जानी ने कहा, ‘‘हम प्रत्येक दिन प्रति केंद्र 100 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीके लगाएंगे। लाभार्थियों को केंद्र के पते और अन्य निर्देशों के बारे में कोविन ऐप के माध्यम से एसएमएस मिलेगा।’’

कोविन कोविड-19 टीके के वितरण की निगरानी के लिए एक ऑनलाइन मंच है और यह एंटी-कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान के आधार के तौर पर काम करेगा।

जानी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण कार्य के लिए लगभग 15,000 कर्मियों को प्रशिक्षित किया है और पूरा प्रशासन गुजरात में इस अभियान के लिए पूरी तरह से तैयार है।

जानी ने कहा, ‘‘जहां मंत्री राज्य भर में निर्धारित 161 केंद्रों में से कुछ पर मौजूद रहेंगे, वहीं रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल अहमदाबाद सिविल अस्पताल में (अभियान के पहले दिन) रहेंगे।’’

जानी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में टीका लगवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के साथ संवाद कर सकते हैं। इस अस्पताल को कल लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री के संवाद के लिए चुना गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 vaccination campaign to be launched from 161 centers in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे