महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचार की दरें कम की जाएंगी

By भाषा | Published: June 1, 2021 09:51 PM2021-06-01T21:51:54+5:302021-06-01T21:51:54+5:30

Kovid-19 treatment rates will be reduced in Maharashtra | महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचार की दरें कम की जाएंगी

महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचार की दरें कम की जाएंगी

मुंबई, एक जून महाराष्ट्र सरकार ने निजी अस्पतालों में कोविड-19 के उपचार की दरों को युक्तिसंगत बनाने की मंगलवार को घोषणा की जिससे बड़े शहरों के बाहर रहने वाले रोगियों को राहत मिलने की उम्मीद है।

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महामारी की पहली लहर के दौरान राज्य सरकार की ओर से जारी की गईं दरें मुंबई में प्रचलित दरों पर आधारित थी।

उन्होंने कहा, “हमने अब उन्हें और युक्तिसंगत बनाने का फैसला किया है, इसलिए तहसील और जिला स्तर के अस्पतालों में शुल्क कम किया जाएगा।”

कैबिनेट सहयोगियों और अधिकारियों के साथ बैठक में भाग लेने के बाद टोपे पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सरकार ने उन निजी अस्पतालों की भी पहचान की है जहां महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना (एमजेपीजेएवाई) के तहत कोरोना वायरस संक्रमण का उपचार कवर किया जाएगा। एमजेपीजेएवाई राज्य सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना है।

मंत्री ने कहा, “सरकार ने उपचार के लिए विभिन्न पैकेजों की घोषणा की है जिसमें डॉक्टर के निरीक्षण और बिस्तर शुल्क सहित सभी लागत शामिल हैं।”

टोपे ने कहा, “महाराष्ट्र प्रगतिशील राज्य है, इसलिए उपचार का खर्चा सरकार उठा रही है।”

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के अलावा इस बीमा योजना में ब्लैक फंगस भी कवर होगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “ राज्य में ब्लैक फंगस के करीब 4000 मामले हैं। हम सभी रोगियों को दवाई मुहैया कराने की कोशिश कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 treatment rates will be reduced in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे