कोविड-19: दक्षिणी राज्यों में तमिलनाडु में सबसे अधिक संक्रमित मरीज, आंकड़ा 621 तक पहुंचा

By भाषा | Published: April 7, 2020 05:04 AM2020-04-07T05:04:14+5:302020-04-07T05:04:14+5:30

कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले में तमिलनाडु सोमवार को भी दक्षिणी राज्यों में सबसे ऊपर रहा। इनमें से अधिकतर मामले पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन के तबलीगी मरकज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों से संबंधित हैं। केरल में भी संक्रमण का ताजा मामला सामने आया है और इनमें भी कुछ लोगों ने तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

Kovid-19: Tamil Nadu most infected patients in southern states figure reached 621 | कोविड-19: दक्षिणी राज्यों में तमिलनाडु में सबसे अधिक संक्रमित मरीज, आंकड़ा 621 तक पहुंचा

तमिलनाडु में सोमवार को 50 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 621 तक पहुंच गई।

Highlightsतमिलनाडु में सोमवार को 50 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 621 तक पहुंच गई।कुल 621 मामलों में से 574 संक्रमित तबलीगी जमात के कार्यक्रम से संबंधित हैं। राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले छह लोगों में से दो तबलीगी जमात से संबंध रखने वाले हैं।

चेन्नई।कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले में तमिलनाडु सोमवार को भी दक्षिणी राज्यों में सबसे ऊपर रहा। इनमें से अधिकतर मामले पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन के तबलीगी मरकज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों से संबंधित हैं। केरल में भी संक्रमण का ताजा मामला सामने आया है और इनमें भी कुछ लोगों ने तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने इस मामले के चलते सोशल मीडिया पर कथित तौर पर एक पूरे समुदाय को गलत ठहराने को लेकर भी चिंता व्यक्त की और सरकार से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

सोमवार को तमिलनाडु में संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए, जिनमें से करीब 48 लोगों ने तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लिया था। स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने कहा कि सोमवार को 50 नए मामलों के साथ ही तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 621 तक पहुंच गई। सरकार ने बताया कि कुल 621 मामलों में से 574 संक्रमित तबलीगी जमात के कार्यक्रम से संबंधित हैं। राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले छह लोगों में से दो तबलीगी जमात से संबंध रखने वाले हैं।

तमिलनाडु में स्क्रीनिंग तेज करने के लिए चीन से एक लाख किट आएंगी :मुख्यमंत्री

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने सोमवार को कहा कि चीन से एक लाख रैपिड टेस्ट किट खरीदने के लिए ऑर्डर दे दिया गया है और ये नौ अप्रैल को यहां पहुंचेंगी जिससे राज्य में कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग तेज हो जाएगी। पलानीस्वामी ने कहा कि कोरोना वायरस के लिए 4612 लोगों की जांच की गयी जिनमें से 571 में संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में आरटीके भेजी जाएंगी और जरूरतमंदों की जांच तेजी से की जा सकेगी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक लाख टेस्ट किट का ऑर्डर दे दिया गया है और हमें चीन से ये किट मिल रही हैं।’’ मुख्यमंत्री के अनुसार ये किट आधे घंटे में परिणाम बता देती हैं जिससे तेजी के साथ अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जा सकेगी।

Web Title: Kovid-19: Tamil Nadu most infected patients in southern states figure reached 621

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे