कोविड-19 मरीज को अस्पताल में बिस्तर दिलवाने के ऐवज में रिश्वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Published: May 8, 2021 10:51 PM2021-05-08T22:51:20+5:302021-05-08T22:51:20+5:30

Kovid-19 patient arrested for taking bribe to get bed in hospital | कोविड-19 मरीज को अस्पताल में बिस्तर दिलवाने के ऐवज में रिश्वत लेते गिरफ्तार

कोविड-19 मरीज को अस्पताल में बिस्तर दिलवाने के ऐवज में रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, आठ मई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एक टीम ने मानसरोवर स्थित एक निजी अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी अशोक कुमार को कोविड-19 मरीज को बिस्तर दिलवाने के ऐवज में शनिवार को परिवादी से 23 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके कोरोना वायरस संक्रमित परिजन को राजस्थान चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) में आई.सी.यू. बैड व अन्य सुविधाएं दिलाने के एवज में मेट्रो मास अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी अशोक कुमार गुर्जर द्वारा 1 लाख 30 हजार रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। आरोपी परिवादी से 95 हजार रुपये पहले ही वसूल कर चुका था।

ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन कर शनिवार को जाल बिछाकर आरोपी अशोक कुमार गुर्जर को परिवादी से 23 हजार रुपये की कथित रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

आरोपी के निवास व अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 patient arrested for taking bribe to get bed in hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे