कोविड-19 महामारी : जूना अखाड़ा का आह्वान, हरिद्वार कुंभ में सीमित संख्या में शामिल हो लोग

By भाषा | Published: April 17, 2021 08:31 PM2021-04-17T20:31:30+5:302021-04-17T20:31:30+5:30

Kovid-19 Pandemic: Call of Juna Arena, limited number of people join Haridwar Kumbh | कोविड-19 महामारी : जूना अखाड़ा का आह्वान, हरिद्वार कुंभ में सीमित संख्या में शामिल हो लोग

कोविड-19 महामारी : जूना अखाड़ा का आह्वान, हरिद्वार कुंभ में सीमित संख्या में शामिल हो लोग

देहरादून, 17 अप्रैल देश में साधुओं के प्रमुख 13 अखाड़ों में से एक जूना अखाड़ा के प्रमुख ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर शनिवार को लोगों से अपील की कि हरिद्वार कुंभ में वे सीमित संख्या में आए।

उन्होंने कहा कि आस्था बड़ी चीज है लेकिन मानव जीवन अधिक महत्वपूर्ण है।

जूना अखाड़ा के महामंलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने इसके साथ ही कहा कि वह कुंभ की समाप्ति की घोषणा नहीं कर रहे हैं क्योंकि यह समाप्त होने के कगार पर है और महज एक शाही स्नान बचा है।

कुंभ में हिस्सेदारी को संकेतिक रखने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरि ने कहा, ‘‘आस्था बड़ी चीज है लेकिन मानव जीवन उससे भी महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने हरिद्वार में पत्रकारों से कहा, ‘‘हमें यह एहसास है कोरोना वायरस इससे पहले इतना अधिक आक्रामक और प्राणघातक नहीं था। इसलिए मेरी श्रद्धालुओं से भावनात्मक अपील है कि वे सीमित संख्या में ही कुंभ में शामिल हो।’’

सबसे पुराने अखाड़ों में से एक के महामंडलेश्वर ने साधुओं से भी अपील की कि वे जीवन बचाने के लिए कार्यक्रम में हिस्सेदारी सांकेतिक ही रखें।

गिरि ने निरंजनी अखाड़े की हालिया घोषणा का बचाव किया जिसमें कहा गया था कि उनके लिए कुंभ संपन्न हो गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘...दरअसल उनका कहना था कि दो प्रमुख शाही स्नान संपन्न हो गए हैं और एक बाकी है जिसमें अधिकतर वैरागी साधु शामिल होते हैं और अन्य अखाड़ों का केवल सांकेतिक प्रतिनिधित्व होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 Pandemic: Call of Juna Arena, limited number of people join Haridwar Kumbh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे