कोविड-19: मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों से घरों में रहकर ईद मनाने की अपील की

By भाषा | Published: May 12, 2021 07:55 PM2021-05-12T19:55:24+5:302021-05-12T19:55:24+5:30

Kovid-19: Muslim religious leaders appealed to people to stay in homes to celebrate Eid | कोविड-19: मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों से घरों में रहकर ईद मनाने की अपील की

कोविड-19: मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों से घरों में रहकर ईद मनाने की अपील की

जालना (महाराष्ट्र), 12 मई कोविड-19 महामारी के चलते लगातार दूसरी बार ईद के मौके पर न तो सामूहिक रूप से नमाज अदा की जाएगी और न ही मिलजुल कर ईद मनाने की अनुमति होगी। ऐसे में महाराष्ट्र के मुस्लिम धर्मगुरुओं ने समुदाय के सदस्यों से घरों में रहकर सादगी से ईद मनाने की अपील की है।

रमजान का महीना खत्म होने पर मनाई जाने वाली ईद-उल-फितर इस बार 14 मई को मनाई जाएगी।

महाराष्ट्र सरकार पहले ही दिशा-निर्देश जारी कर लोगों से सादगी से त्योहार मनाने की अपील कर चुकी है। साथ ही उसने राज्य में लागू पाबंदियों के मद्देनजर समारोह आयोजित नहीं करने की भी अपील की है।

जमीयत उलेमा-ए-हिंद (अरशद मदनी धड़ा) की मराठवाड़ा इकाई के अध्यक्ष मौलाना सोहेल ने कहा, ''चिंताजनक हालात तथा डर के चलते हमें इस साल घरों में रहकर ही ईद मनानी होगी।''

जालना के 'होली कुरान सेंटर' के संयोजक अब्दुल हाफिज ने कहा कि कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात के मद्देनजर इस साल ईद पर सामूहिक रूप से एक दूसरे से मिलने से बचना चाहिये।

हालांकि, उन्होंने कहा कि लोग तकनीक का उपयोग कर डिजिटल माध्यमों से एक दूसरे से जुड़े रह सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Muslim religious leaders appealed to people to stay in homes to celebrate Eid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे