Coronavirus India: गुजरात में बेकाबू हुआ कोरोना, पिछले 24 घंटे में 14,097 मामले, मृतक की संख्या बढ़कर हुई 6,171

By भाषा | Published: April 24, 2021 09:54 PM2021-04-24T21:54:54+5:302021-04-24T22:28:12+5:30

एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि निकटवर्ती केंद्रशासित प्रदेश दमन एवं द्वीप और दादरा एवं नगर हवेली में संक्रमण के 242 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,481 हो गई है।

corona pandemic covid 19 cases in india gujrat lockdown news corona cases | Coronavirus India: गुजरात में बेकाबू हुआ कोरोना, पिछले 24 घंटे में 14,097 मामले, मृतक की संख्या बढ़कर हुई 6,171

प्रतीकात्मक तस्वीर। (फाइल फोटो)

Highlights राज्य में लोगों के संक्रमण के बाद स्वस्थ होने की दर 76.38 प्रतिशत है। राज्य में 1,07,594 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है, जिनमें से 396 लोगों की हालत गंभीर है। 

गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 14,097 नए मामले सामने आए और राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,81,737 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में शनिवार को संक्रमण के कारण 152 लोग मारे गए, जो कि राज्य की सर्वाधिक दैनिक मृतक संख्या है। 

राज्य में कुल मृतक संख्या बढ़कर 6,171 हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में शनिवार को कम से कम 6,479 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई और इसी के साथ संक्रमण को बाद स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,67,972 हो गई। राज्य में लोगों के संक्रमण के बाद स्वस्थ होने की दर 76.38 प्रतिशत है। राज्य में 1,07,594 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है, जिनमें से 396 लोगों की हालत गंभीर है। 

राज्य में अहमदाबाद में सर्वाधिक नए मामले (5,683) सामने आए। इसके बाद सूरत में 2,686, वडोदरा में 701, जामनगर में 639, राजकोट में 500, मेहसाणा में 430, भावनगर में 310 और बनासकांठा में 291 नए मामले सामने आए। सूरत में शनिवार को सर्वाधिक 28 लोगों की मौत हुई। इसके बाद अहमदाबाद में 25, वडोदरा में 14 और राजकोट में 12 लोगों की मौत हुई। 

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अब तक 1,11,70,997 लोगों को टीका लग चुका है, जिनमें 92,99,215 लोगों को टीके की पहली खुराक और 18,71,782 लोगों को दूसरी खुराक लगाई गई। उन्होंने बताया कि 118 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद अब तक स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,443 हो गई है। संक्रमण से केंद्रशासित प्रदेश में अब तक चार मरीजों की मौत हो चुकी है। 

Web Title: corona pandemic covid 19 cases in india gujrat lockdown news corona cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे