कोविड-19 संकट : थाईलैंड, कतर जैसे देशों से चिकित्सा आपूर्ति पहुंचना जारी

By भाषा | Published: May 8, 2021 01:46 PM2021-05-08T13:46:29+5:302021-05-08T13:46:29+5:30

Kovid-19 crisis: Medical supplies from countries like Thailand, Qatar continue to arrive | कोविड-19 संकट : थाईलैंड, कतर जैसे देशों से चिकित्सा आपूर्ति पहुंचना जारी

कोविड-19 संकट : थाईलैंड, कतर जैसे देशों से चिकित्सा आपूर्ति पहुंचना जारी

नयी दिल्ली, 8 मई भारत के अनेक हिस्सों के कोविड-19 की दूसरी लहर से गंभीर रूप से प्रभावित होने के बीच थाईलैंड, कतर जैसे देशों से चिकित्सा आपूर्ति सहायता के रूप में आक्सीजन सांद्रक, आक्सीजन सिलिंडर आदि पहुंचने का सिलसिला जारी है ।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया, ‘‘ विस्तारित पड़ोस में हमारा मूल्यवान नौवहन सहोगी । आसियान में हमारे सहयोगी थाईलैंड से 200 आक्सीजन सिलिंडर और 10 आक्सीजन सांद्रक मिलने की सराहना करते हैं । ’’

उन्होंने बताया कि थाईलैंड में भारतीय समुदाय के लोगों के मूल्यवान योगदान के रूप में 100 अन्य आक्सीजन सिलिंडर तथा 60 आक्सीजन सांद्रक मिला ।

बागची ने थाईलैंड से आए खेप के चित्र के साथ ट्वीट करते हुए कहा कि थाईलैंड से आक्सीजन सिलिंडर और आक्सीजन सांद्रक मिलने पर वहां के नरेश महा वजीरालोंगकर्ण तथा महारानी सुथिदा का विशेष आभार ।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कतर से भारतीय समुदाय के लोगों द्वारा चिकित्सा सामग्रियां भेजने पर भी धन्यवाद दिया ।

उन्होंने बताया कि आईएनएस तरकश द्वारा 42 लीटर और 50 लीटर क्षमता का 232 आक्सीजन सिलिंडर कतर से रवाना हुआ ।

इससे एक दिन पहले डेनमार्क, नीदरलैंड, पोलैंड जैसे देशों से चिकित्सा सहायता के रूप में आक्सीजन सांद्रक, वेंटीलेटर तथा अन्य चिकित्सा आपूर्ति भारत पहुंची थी ।

गौरतलब है कि भारत में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 4,187 मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,38,270 पर पहुंच गई है जबकि 4,01,078 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,18,92,676 हो गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 crisis: Medical supplies from countries like Thailand, Qatar continue to arrive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे