दिल्ली में कोविड-19 के मामले 1.29 लाख के पार, अभी तक 3,806 लोग की हुई मौत

By भाषा | Published: July 25, 2020 11:07 PM2020-07-25T23:07:13+5:302020-07-25T23:07:13+5:30

दिल्ली सरकार के बयान के अनुसार, इस अस्पताल में कुल 700 बिस्तर होंगे जिनमें से 125 बिस्तरों पर ऑक्सीजन की सुविधा होगी

Kovid-19 cases in Delhi cross 1.29 lakhs, so far 3,806 people died   | दिल्ली में कोविड-19 के मामले 1.29 लाख के पार, अभी तक 3,806 लोग की हुई मौत

दिल्ली में कोरोना के 1.29 लाख मामले पार (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,142 नए मामले आने के साथ ही शहर में अभी तक 1.29 लाख से ज्यादा लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से अभी तक 3,806 लोग के मरने की सूचना है।

दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,142 नए मामले आने के साथ ही शहर में अभी तक 1.29 लाख से ज्यादा लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से अभी तक 3,806 लोग के मरने की सूचना है। इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के रोज नए पुष्ट मामले आने की दर करीब पांच प्रतिशत है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, नए मामले आने का दर 5.5 प्रतिशत था जो शुक्रवार को कुछ कम होकर 5.3 प्रतिशत रह गया।

वहीं शनिवार को लोगों के संक्रमण मुक्त होने का दर 87 प्रतिशत था। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में 29 रोगियों की मौत हुई है। 11 से 19 जुलाई के बीच एक से दो हजार के बीच नए मामले सामने आ रहे थे। 19 जुलाई को 1,211 नए मामले सामने आए। 20 जुलाई को यह संख्या घटकर 954 हो गई, लेकिन 21 जुलाई को यह फिर से बढ़कर 1,349 हो गई। मंगलवार से अभी तक रोज 1,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, शनिवार को शहर में 12,657 लोग उपचाराधीन थे, जो शुक्रवार के 13,681 के मुकाबले कम है। विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 1,29,531 हो गई है।

23 जून को दिल्ली में संक्रमण के, एक दिन में सबसे अधिक 3,947 मामले सामने आए थे। आज दिन में दिल्ली सरकार ने बुराड़ी में 450 बिस्तरों वाले एक अस्पताल का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शहर के दो करोड़ लोग, उनकी सरकार और केन्द्र ने साथ मिलकर कोविड-19 को नियंत्रित करने में सफलता पा ली है लेकिन इस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के दो करोड़ लोगों, उनकी सरकार और केन्द्र सरकार ने साथ मिलकर कोविड-19 को नियंत्रित करने में सफलता पा ली है लेकिन यह कहना अभी सही नहीं होगा कि इस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई खत्म हो गई है।’’

मुख्यमंत्री ने इंगित किया कि पिछले एक महीने में संक्रमण के मामले कम हुए हैं, मृत्यु दर कम हुई है, लोगों के संक्रमण मुक्त होने की दर बढ़ी है और नए मामलों में भी कमी आयी है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘मुझे बुराड़ी अस्पताल का उद्घाटन करते हुए आज बहुत खुशी हो रही है। कोविड और अन्य कारणों से मैं आज वहां नहीं हूं। इस अस्पताल के शुरू होने से दिल्ली की स्वास्थ्य सुविधाओं में 450 बिस्तर और जुड़ जाएंगे।’’ दिल्ली सरकार के बयान के अनुसार, इस अस्पताल में कुल 700 बिस्तर होंगे जिनमें से 125 बिस्तरों पर ऑक्सीजन की सुविधा होगी

Web Title: Kovid-19 cases in Delhi cross 1.29 lakhs, so far 3,806 people died  

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे