कोविड-19 : पृथकवास के नियमों का उल्लंघन करने पर दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: March 5, 2021 01:39 AM2021-03-05T01:39:33+5:302021-03-05T01:39:33+5:30

Kovid-19: Case filed against two brothers for violation of rules of segregation | कोविड-19 : पृथकवास के नियमों का उल्लंघन करने पर दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज

कोविड-19 : पृथकवास के नियमों का उल्लंघन करने पर दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), चार मार्च उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत तय पृथकवास के नियम का उल्लंघन करने के सिलसिले में दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मोनू की 10 साल की बेटी काजल को कोविड-19 है। काजल के अलावा उसके पिता मोनू और चाचा प्रदीप को 14 दिनों तक गृह पृथकवास में रहने की सलाह दी गई।

जब स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची तो तीनों ही वहां नहीं थे। पूछताछ में पता चला कि मोनू और उसकी बेटी काजल जम्मू-कश्मीर में वैष्णोदेवी मंदिर गए हैं और प्रदीप अपनी दुकान पर काम कर रहा है।

शामली के सीएमओ की सिफारिश पर मोनू और प्रदीप के खिलाफ भादंसं की धाराओं 269 और 270 तथा महामारी रोग कानून के उल्लंघन के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Case filed against two brothers for violation of rules of segregation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे