कोविड-19 : वित्त वर्ष 2020-21 में प्लेटफॉर्म टिकट से रेलवे की कमाई में 94 प्रतिशत की कमी आयी

By भाषा | Published: June 13, 2021 04:27 PM2021-06-13T16:27:09+5:302021-06-13T16:27:09+5:30

Kovid-19: 94 percent reduction in railway earnings from platform tickets in the financial year 2020-21 | कोविड-19 : वित्त वर्ष 2020-21 में प्लेटफॉर्म टिकट से रेलवे की कमाई में 94 प्रतिशत की कमी आयी

कोविड-19 : वित्त वर्ष 2020-21 में प्लेटफॉर्म टिकट से रेलवे की कमाई में 94 प्रतिशत की कमी आयी

नयी दिल्ली, 13 जून कोरोना वायरस संकट के कारण स्टेशनों में प्रवेश वर्जित होने के कारण 2020-21 के वित्त वर्ष में रेलवे को प्लेटफॉर्म टिकट से आमदनी पर गंभीर असर पड़ा है। पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस बार प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री से राजस्व में करीब 94 प्रतिशत गिरावट आयी है। सूचना का अधिकार (आरटीआई) से इस बारे में जानकारी मिली है।

मध्य प्रदेश के चंद्र शेखर गौर के आरटीआई सवाल के जवाब में रेलवे ने बताया कि 2020-21 के वित्त वर्ष में फरवरी तक प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री से उसे 10 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। आरटीआई के जवाब में कहा गया कि वित्त वर्ष 2019-20 में रेलवे को प्लेटफॉर्म टिकट से 160.87 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी जो पिछले पांच साल में सर्वाधिक थी।

मार्च 2020 में प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा से पहले ही रेलवे ने स्टेशनों पर भीड़ को कम करने के लिए कदम उठाया था। मंडल रेलवे प्रबंधकों को प्लेटफॉर्म टिकट की दर तय करने और प्रवेश पर प्रतिबंध लगाना है या नहीं, इस पर निर्णय लेने का अधिकार था। साल में अधिकतर समय कई रेलवे जोन में प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहा और सिर्फ वैध टिकटधारियों को ही स्टेशन में प्रवेश की अनुमति दी गयी।

बाद में लोगों को स्टेशन आने से रोकने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये और यहां तक कि कुछ निश्चित जोन में 50 रुपये करने का भी फैसला किया गया। रेलवे ने हालांकि दोहराया कि टिकटों के दाम में बढ़ोत्तरी अस्थायी है और ऐसा महामारी को रोकने के लिए किया गया है।

प्लेटफॉर्म टिकट से राजस्व करीब 131 करोड़ रुपये तक होता रहा है, हालांकि 2018-19 में 139.20 करोड़ रुपये का राजस्व आया था। 2019-20 में इसने 160 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ था लेकिन 2020-21 में इस वर्ष फरवरी तक यह गिरकर 10 करोड़ रुपये हो गया।

पाबंदियों में ढील के देते हुए उत्तर रेलवे ने शनिवार को घोषणा की कि उसने दिल्ली डिवीजन के आठ प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री फिर से शुरू करने का फैसला किया है। जिन आठ स्टेशनों पर यात्री प्लेटफॉर्म टिकट ले सकते हैं उनमें नयी दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, मेरठ सिटी, गाजियाबाद, दिल्ली सराय रोहिल्ला और दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 94 percent reduction in railway earnings from platform tickets in the financial year 2020-21

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे