लाइव न्यूज़ :

कोविड-19 : केरल में 4,995 नये मामले, कश्मीर में दो मरीजों की मौत, आंध्र में 138 नये मरीज

By भाषा | Updated: December 3, 2021 21:43 IST

Open in App

तिरुवनंतपुरम/अमरावती/जम्मू, तीन दिसंबर केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 4,995 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,45,085 हो गई है। वहीं, संक्रमण से 269 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 41,124 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

मौत के नए मामलों में ऐसे मामले में भी शामिल हैं जिन्हें किन्हीं कारणवश पूर्व में मृतक संख्या में नहीं जोड़ा गया था। इनमें से 44 मरीजों की मौत बीते 24 घंटे में हुई।

विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 4,463 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 50,70,497 हो गई है। विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 44,637 हो गयी है, जिसमें से केवल 7.5 प्रतिशत मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से तिरुवनंतपुरम में सर्वाधिक 790 नये मामले सामने आए। इसके बाद एर्णाकुलम में 770 जबकि कोझिकोड में कोरोना वायरस संक्रमण के 578 नये मामले दर्ज किए गए।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 62,343 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। राज्य में कुल 1,59,899 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 4,742 लोग विभिन्न अस्पतालों में बने पृथक-वास में भर्ती हैं।

केरल में कोविड-19 टीकाकरण के लिए पात्र आबादी के 66.7 प्रतिशत लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।

वहीं, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 138 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,73,390 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी।

बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,445 हो गयी।

बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 118 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की की संख्या बढ़कर 20,56,788 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,157 हो गई है।

बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण के नये मामलों में चित्तूर में सर्वाधिक 25 नये मामले सामने आए जबकि कृष्णा में 24, पूर्वी गोदावरी में 23, गुंटूर में 14, विशाखापत्तनम में 12 और पश्चिम गोदावरी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नये मामले सामने आए। कृष्णा जिले में कोविड-19 के एक मरीज की मौत हुई।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोविड-19 के 181 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,37,444 हो गयी, जबकि इस दौरान संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 4,479 पर स्थिर रही। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक जम्मू क्षेत्र से 56, जबकि कश्मीर क्षेत्र से संक्रमण के 125 नए मामले सामने आए। श्रीनगर जिले में सर्वाधिक 56 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि बारामूला जिले में 41 नए मामले सामने आए।

केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,708 हो गयी है, जबकि अब तक 3,31,257 लोग इस वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। जम्मू-कश्मीर में अब तक ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के 49 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA, 1st T20I: भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया, प्लेइंग XI पर डालें नज़र

भारतअरपोरा क्लब में आग लगने के बाद गोवा के वागाटोर में लूथरा के नाइट क्लब पर चला बुलडोजर

बॉलीवुड चुस्कीजब एक फिल्म ने बदल दी जिंदगी, प्रियंका चोपड़ा का 'फैशन' वाला टर्निंग पॉइंट

क्राइम अलर्टBallia crime news: शादी का झांसा देकर 2 साल से बार-बार बनाए शारीरिक संबंध, दिनेश पासवान ने प्रेमिका से कहा- मुझे शादी नहीं करनी

विश्वपाकिस्तान टूटने की कगार पर, 'सिंधुदेश' की मांग को लेकर कराची में भड़की हिंसा

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के जदयू में आने को लेकर गरमाई सियासत, जदयू नेताओं ने की आवाज बुलंद

भारतWATCH: राहुल गांधी ने टी-शर्ट लुक छोड़कर खादी कुर्ता पहना, पॉलिटिकल मैसेज देने के लिए किया कपड़ों का इस्तेमाल

भारत50-100 ग्राम पी लेता है या पत्नी के लिए शराब लेकर जाने वाले को पकड़ना सरासर गलत?, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा-धंधेबाज पर कार्रवाई करो, मजदूर को मत सताओ

भारतविशेष गहन पुनरीक्षणः यूपी में पौने तीन करोड़ गणना फॉर्म नहीं आए वापस?, एसआईआर की समयसीमा बढ़ेगी

भारतक्यों मार रहा है मुझे...सनातन धर्म की जय हो: पूर्व CJI गवई पर जूता फेंकने वाले वकील राकेश किशोर पर चप्पलों से हमला, VIDEO