ज़मीन विवाद में कोटेदार की गोली मारकर हत्‍या

By भाषा | Published: January 22, 2021 01:32 PM2021-01-22T13:32:36+5:302021-01-22T13:53:00+5:30

Kotedar shot dead in land dispute | ज़मीन विवाद में कोटेदार की गोली मारकर हत्‍या

ज़मीन विवाद में कोटेदार की गोली मारकर हत्‍या

बलिया (उप्र), 22 जनवरी जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के समरथपाह ग्राम में बृहस्‍पतिवार की रात ज़मीन को ले कर विवाद में 45 साल के एक कोटेदार की गोली मार कर हत्या कर दी गई।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने शुक्रवार को बताया कि हल्दी थाना क्षेत्र के समरथपाह ग्राम में कल रात लल्लन पांडेय (45) ग्राम प्रधान मुकेश चौधरी के साथ बाइक से ससुराल से घर लौट रहा था। तभी पांडेय की गोली मार कर हत्या कर दी गई।

यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए ।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक के बड़े भाई वीरेंद्र पांडेय की शिकायत पर संजय तिवारी, राजू तिवारी, रोहित तिवारी, शेरा कुंवर व धर्मेंद्र पांडेय के विरुद्ध हत्या व आपराधिक साजिश के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि मृतक के भाई का आरोप है कि आरोपी धर्मेंद्र पांडेय से उनका पुराना भूमि विवाद चल रहा है।

यादव ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kotedar shot dead in land dispute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे