कोलकाता: मॉल कर्मचारियों द्वारा महिला को स्तनपान कराने से रोका, कहा- ये काम घर पर ही करें

By भाषा | Published: November 30, 2018 01:59 AM2018-11-30T01:59:01+5:302018-11-30T01:59:01+5:30

फेसबुक पर कही गई महिला की बात पर मॉल प्रबंधन ने शुरुआत में बेपरवाह तरीके से जवाब देते हुए कहा था कि घरेलू काम घर पर किए जाने चाहिए लेकिन बाद में माफी मांग ली। 

Kolkata: The mall employees prevented women from breastfeeding, said - do this work at home | कोलकाता: मॉल कर्मचारियों द्वारा महिला को स्तनपान कराने से रोका, कहा- ये काम घर पर ही करें

कोलकाता: मॉल कर्मचारियों द्वारा महिला को स्तनपान कराने से रोका, कहा- ये काम घर पर ही करें

शहर के एक प्रमुख मॉल के कर्मचारियों द्वारा एक महिला को कथित रूप से बाथरूम जाकर अपने बच्चे को स्तनपान कराने के लिए कहने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क गया। सोशल मीडिया पर किरकिरी होने के बाद मॉल के अधिकारियों को इस संबंध में माफी मांगनी पड़ी। 

मॉल के एक फेसबुक पेज पर महिला ने बताया कि यह घटना 27 नवंबर की है जब वह अपने सात माह के बच्चे को स्तनपान कराने की कोशिश कर रही थी। महिला ने कहा कि उसने मॉल के अलग-अलग तलों पर जाकर विभिन्न स्टोर से उनका ट्रायल रूम इस्तेमाल करने देने की इजाजत मांगी लेकिन सबने मना कर दिया। अंतत: दूसरे तल पर कपड़ों के एक स्टोर ने उसे अपना ट्रायल रूम इस्तेमाल करने की इजाजत दी। 

महिला ने कहा कि वह मॉल से कई किलोमीटर दूर बेहाला में रहती है। 

फेसबुक पर कही गई महिला की बात पर मॉल प्रबंधन ने शुरुआत में बेपरवाह तरीके से जवाब देते हुए कहा था कि घरेलू काम घर पर किए जाने चाहिए लेकिन बाद में माफी मांग ली। 

Web Title: Kolkata: The mall employees prevented women from breastfeeding, said - do this work at home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे