कोलकाता: बागड़ी मार्किट में आग पर काबू पाने के प्रयास जारी, कारोबारी बेहाल

By भाषा | Published: September 16, 2018 08:04 PM2018-09-16T20:04:48+5:302018-09-16T20:20:14+5:30

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अलावा मेयर और दमकल मंत्री शोभन चट्टोपाध्याय, तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय और स्थानीय पार्षद स्मिता बक्शी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके का दौरा किया।

Kolkata: Fire breaks out at Bagri Market in Canning Street; 20 fire engines present on the spot | कोलकाता: बागड़ी मार्किट में आग पर काबू पाने के प्रयास जारी, कारोबारी बेहाल

कोलकाता: बागड़ी मार्किट में आग पर काबू पाने के प्रयास जारी, कारोबारी बेहाल

कोलकाता, 16 सितंबर: कोलकाता के भीड़भाड़ वाली बागड़ी मार्किट में रविवार को तड़के एक बहुमंजिला इमारत में लगी भयानक आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों के प्रयास जारी हैं और कैनिंग स्ट्रीट काले धुएं से घिरी हुई है।

अग्निशमन विभाग ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है लेकिन आग को बुझाने के दौरान कुछ अग्निशमन अधिकारी झुलस गये।

धुएं और गैस सिलेंडर के विस्फोट जैसी आवाजों के बीच निकटवर्ती इमारतों के व्यापारियों को उन सामान के साथ भागते हुए देखा गया जो वे अपनी दुकानों से ले जा सकते थे।


आरबीआई कार्यालय और राइटर्स बिल्डिंग से लगभग एक किलोमीटर दूर इस बहुमंजिला मार्केट में आग लगने से लगभग एक हजार दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान नष्ट हो गये।

आग को बुझाने के लिए अग्निशमन की 30 गाड़ियों को लगाया है और आग लगे 12 घंटे से भी अधिक समय हो गया है।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा,‘‘यह क्षेत्र काफी भीड़भाड़ वाला है और हमें काम करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हम इमारत में घुसने के लिए दरवाजों और खिड़कियों की ग्रिल को काटने के वास्ते सीढ़ियों और गैस कटर का इस्तेमाल कर रहे हैं।‘‘

इमारत से विस्फोट जैसी आवाजें भी सुनाई दे रही हैं और दमकल अधिकारियों का मानना है कि गैस सिलेंडर विस्फोट के कारण ये आवाजें हो सकती हैं।

हादसे से दुखी दुकान मालिक इमारत के भीतर घुसने का प्रयास कर रहे थे जिन्हें अग्निशमन कर्मियों और पुलिस अधिकारियों ने रोक लिया।

एक कॉस्मेटिक्स दुकान के मालिक सतीश अग्रवाल ने कहा,‘‘इमारत में कई लाखों रुपये मूल्य की वस्तुएं है। ये वस्तुएं (दुर्गा) पूजा के मद्देनजर हाल में खरीदी गई थीं। पूरा सामान नष्ट हो गया। हम खत्म हो गये हैं। मैंने इस दुकान के लिए सब कुछ निवेश किया था।’’

स्थानीय लोग भी आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन अधिकारियों की मदद कर रहे हैं।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके का मुआयना करने वाले शहर पुलिस आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि निकटवर्ती क्षेत्रों में आग फैलने की आशंका के कारण आसपास की इमारतों को खाली करा लिया गया है।

अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई’ से कहा,‘‘आग ने भयानक रूप ले लिया है। हमारे अधिकारी आग पर काबू पाने के लिए अपनी ओर से बेहतर प्रयास कर रहे हैं।’’

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अलावा मेयर और दमकल मंत्री शोभन चट्टोपाध्याय, तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय और स्थानीय पार्षद स्मिता बक्शी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके का दौरा किया।

Web Title: Kolkata: Fire breaks out at Bagri Market in Canning Street; 20 fire engines present on the spot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे