80 साल की उम्र में बेटे ने दिखाया घर से बाहर का रास्ता, अब सड़क पर पेंटिंग बेचकर अपना पेट भर रहा है ये बुजुर्ग, मदद के लिए आगे आए लोग

By अमित कुमार | Published: November 21, 2020 09:20 AM2020-11-21T09:20:20+5:302020-11-21T09:21:44+5:30

सोशल मीडिया पर 80 साल के एक बुजुर्ग की संघर्ष भरी कहानी लोगों के बीच काफी वायरल हो रही है। जिसके बाद इस शख्स की मदद के लिए कई लोग आगे आए हैं।

Kolkata artist 80 sells paintings on street after kids abandoned him story goes viral | 80 साल की उम्र में बेटे ने दिखाया घर से बाहर का रास्ता, अब सड़क पर पेंटिंग बेचकर अपना पेट भर रहा है ये बुजुर्ग, मदद के लिए आगे आए लोग

सुनील पाल। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsआरिफ शाह नाम के अकाउंट यूजर ने इन 80 साल के आर्टिस्‍ट की कहानी को लोगों के साथ शेयर किया है।सुनील पाल नामक 80 साल के एक बुजुर्ग की कहानी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। अपने पोस्ट में आरिफ ने लोगों से मांग की है कि उनकी पेंटिंग खरीदें, ताकि उनकी कुछ मदद हो सके।

जिंदगी के अपने अंतिम सालों में घर के बुजुर्ग की चाहत परिवार के साथ रहने की होती है। परिवार में चीजें ठीक-ठाक नहीं रहने, वित्तीय दबाव, जीवन के आखिरी सालों में साथी की जरूरत जैसे कारणों से कई बार बुजुर्गों को अपने आखिरी दिनों का समय वृद्धाश्रमों में गुजारना पड़ता है। परिवार होने के बावजूद कई बार बुजुर्गों को घर वाले वृद्धाश्रमों में या सड़क पर छोड़ देते हैं। 

सोशल मीडिया पर ऐसी कई कहानियां वायरल होती रहती है। इन दिनों सुनील पाल नामक 80 साल के एक बुजुर्ग की कहानी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पोस्ट्स के अनुसार, इस आर्टिस्ट का नाम सुनील पाल है। पाल की उम्र 80 साल है. वो कोलकाता के गोलपार्क के गरीआहट रोड के एक्सिस बैंक के सामने सुन्दर पेंटिंग्स के साथ बैठते हैं। इतनी सुन्दर पेंटिंग्स के बावजूद एक पेंटिंग से उनकी कमाई 50-100 रुपये ही हो पाती है।

ट्विटर पर आरिफ शाह नाम के अकाउंट यूजर ने इन 80 साल के आर्टिस्‍ट की कहानी को लोगों के साथ शेयर किया है। आरिफ की पोस्ट्स के अनुसार, उनके बच्चों ने उन्हें छोड़ दिया है और इस बुरे दौर में उनकी हमसफर भी उनके साथ नहीं है, दरअसल उनकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। अपने पोस्ट में आरिफ ने लोगों से मांग की है कि उनकी पेंटिंग खरीदें, ताकि उनकी कुछ मदद हो सके। 

 कोलकाता की सड़कों के किनारे अपनी पेंटिंग बेचेने वाले इस शख्स की कहानी सुनने के बाद कई लोगों ने उनकी तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है। कई लोग उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इससे पहले 'बाबा के ढाबा' चलाने वाले बुजुर्ग दंपति की कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसके बाद लोगों ने उनकी जमकर मदद की थी। 

Web Title: Kolkata artist 80 sells paintings on street after kids abandoned him story goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे