जानें इस सप्ताह लगातार तीन दिन किन वजहों से बंद रहेगी बैंक, समय से निपटाएं अपना काम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 28, 2020 08:48 AM2020-01-28T08:48:09+5:302020-01-28T08:50:09+5:30

इस बंद के ऐलान के बाद बड़ी संख्या में कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे। इसकी वजह से बैंकों का काम इन दो दिन पूरी तरह से ठप रह सकता है। यही नहीं इसके बाद 2 फरवरी को रविवार की वजह से भी कर्मियों की छुट्टी रहेगी।

Know why banks will remain closed for three consecutive days this week, tackle your work in time | जानें इस सप्ताह लगातार तीन दिन किन वजहों से बंद रहेगी बैंक, समय से निपटाएं अपना काम

जानें इस सप्ताह लगातार तीन दिन किन वजहों से बंद रहेगी बैंक, समय से निपटाएं अपना काम

Highlightsयूएफबीयू वेतन में कम-से-कम 15 प्रतिशत वृद्धि की मांग कर रहा है लेकिन आईबीए ने 12.25 प्रतिशत बढ़ोतरी की सीमा तय की है।खान ने कहा, ‘‘यह स्वीकार्य नहीं है’’ वेतन संशोधन को लेकर पिछली बैठक 13 जनवरी को हुई थी। 

देश भर के विभिन्न बैंकों के कर्मी अलग-अलग मुद्दों को लेकर हड़ताल पर जाते रहे हैं। इस सप्ताह भी वेतन समेत दूसरे मुद्दों को लेकर बैंक कर्मी हड़ताल पर जाने की सोच रहे हैं। ऐसे में आपको जानना जरूरी है कि किस दिन व किन वजहों से बैंकों का काम ठप रहेगा, जिससे कि आप समय रहते अपना काम निपटा सकें। 

दरअसल, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों के संगठन  यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) ने 31 जनवरी और 1 फरवरी को हड़ताल का आह्वान किया है। यह ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स कान्फेडरेशन (एआईबीओसी), ऑल इंडिया बैंक एम्प्लायज एसोसिएशन (एआईबीईए) और नेशनल आर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स समेत 9 कर्मचारी संगठनों का निकाय है। 

इस बंद के ऐलान के बाद बड़ी संख्या में कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे। इसकी वजह से बैंकों का काम इन दो दिन पूरी तरह से ठप रह सकता है। यही नहीं इसके बाद 2 फरवरी को रविवार की वजह से भी कर्मियों की छुट्टी रहेगी। ऐसे में साफ है कि इस सप्ताह लगातार तीन दिनों तक बैंकों के कामकाज ठप रहने वाले हैं। 

बता दें कि यूएफबीयू वेतन में कम-से-कम 15 प्रतिशत वृद्धि की मांग कर रहा है लेकिन आईबीए ने 12.25 प्रतिशत बढ़ोतरी की सीमा तय की है। खान ने कहा, ‘‘यह स्वीकार्य नहीं है’’ वेतन संशोधन को लेकर पिछली बैठक 13 जनवरी को हुई थी। 


 

English summary :
Know why banks will remain closed for three consecutive days this week, tackle your work in time


Web Title: Know why banks will remain closed for three consecutive days this week, tackle your work in time

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे