पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने रखी ये मांगे और दिए कई सुझाव

By सुमित राय | Published: May 11, 2020 07:52 PM2020-05-11T19:52:07+5:302020-05-11T20:01:40+5:30

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंह के दौरान कई मांगे रखीं और कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

know what chhattisgarh chief ministers said on lockdown in video meet with PM Modi | पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने रखी ये मांगे और दिए कई सुझाव

भूपेश बघेल ने पीएम मोदी के साथ कई मांगे रखी। (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी ने एक बार फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी से सामने कई मांगों को सामने रखा और कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 17 मई तक लॉकडाउन लागू है। तीसरे चरण का लॉकडाउन खत्म होने से करीब एक सप्ताह पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की।

इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी से सामने कई मांगों को सामने रखा और कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए। भूपेश बघेल ने बताया कि रेड जोन, ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन के निर्धारित करन का अधिकार राज्य सरकार को देने की मांग की।

भूपेश बघेल की मांगे-

1. राज्य के अंदर आर्थिक गतिविधियों के संचालन के निर्णय का अधिकार राज्य सरकार को मिलना चाहिए।

2. कोरोना संक्रमण को लेकर रेड जोन, ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन के निर्धारण का दायित्व राज्य सरकारों को दिया जाना चाहिए।

3. रेगुलर ट्रेन और हवाई सेवा, अंतर राज्यीय बस परिवहन की शुरुआत राज्य सरकारों से विचार विमर्श कर किया जाना चाहिए।

4. मनरेगा में 200 दिन की मजदूरी दी जाए।

25 मार्च से देशभर में लागू है लॉकडाउन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था। इसके बाद 14 अप्रैल को पीएम मोदी ने इसे 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की। फिर गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन को दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया और अब 17 मई तक देशभर में लॉकडाउन लागू है।

छत्तीसगढ़ में 59 लोग हो चुके हैं संक्रमित

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस से 59 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 49 लोग अब तक इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में अब तक किसी की जान नहीं गई है।

Web Title: know what chhattisgarh chief ministers said on lockdown in video meet with PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे