गिरते शेयर बाजार में सबसे फायदेमंद हैं ये म्यूचुअल फंड, 30% से ज्यादा का हो रहा है फायदा

By जनार्दन पाण्डेय | Published: November 2, 2018 07:30 PM2018-11-02T19:30:09+5:302018-11-02T19:30:21+5:30

बाजार के जानकारों की मानें तो यही समय बाजार से सबसे शानदार पैसा कमाने का भी होता है। एक तरफ कई बड़ी कंपिनयों के शेयर धड़ाम हो रहे थे तो दूसरी तरफ इक्विटी म्‍युचुअल फंडों ने निवेशकों की झोली भर दी।

Know most profitable mutual funds which has more than 30% is the advantage | गिरते शेयर बाजार में सबसे फायदेमंद हैं ये म्यूचुअल फंड, 30% से ज्यादा का हो रहा है फायदा

सांकेतिक तस्वीर

बीते कुछ महीनों में शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल मची हुई थी। बीते महीने भी कुछ दिन ऐसे रहे जब बाजार खुलते ही 1000 अंक से ज्यादा नीचे चला गया। ऐसे में बाजार में निवेश बहुत फायदे का सौदा नहीं माना जाता। आमतौर पर ऐसे समय में सुरक्षित निवेश के पैरोकार निवेशक बाजार में अपने शेयरों की बिकवाली कर देते हैं।

लेकिन बाजार के जानकारों की मानें तो यही समय बाजार से सबसे शानदार पैसा कमाने का भी होता है। एक तरफ कई बड़ी कंपिनयों के शेयर धड़ाम हो रहे थे तो दूसरी तरफ इक्विटी म्‍युचुअल फंडों ने निवेशकों की झोली भर दी। इसी में कुछ म्यूचुअल फंड ऐसे भी रहे, जिन्होंने सालभर के भीतर 30 फीसदी या इससे ज्‍यादा का रिटर्न दे दिया।

इसलिए यह फैसला लेने की घड़ी है। इसलिए इस वक्त बाजार में पैसे डालने वालों के लिए बेहद सचेत रहने वाला समय है। क्योंकि सालभर के भीतर अगर 30 फीसदी तक रिटर्न मिले हैं तो कुछ लोगों को 30 फीसदी तक नुकसान भी उठाना पड़ा है।

बीते एक साल की स्थिति में टाटा डिजिटल इंडिया फंड ने 37.68%  रिटर्न दिया है। इसका मतलब यह होता है कि अगर आपने एक साल पहले टाटा डिजिटल के 100 रुपये के फंड खरीदे होते आज उनकी कीमत 137.68 रुपये हो चुके होते।

इसी तरह आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्‍नोलॉजी फंड है। इसके रिटर्न ने भी 36.35 फीसदी तक का रिटर्न आया। इसी तरह फंड सेक्‍टोरल म्‍युचुअल फंड व टेक्‍नोलॉजी सेक्‍टर से जुड़ी कंपिनयों के ज्यादातर के फंड की म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले लोग आज फायदे में हैं।

ऐसे में म्‍युचुअल फंड रिसर्च कंपनी वैल्‍यू रिसर्च के सीईओ धीरेंद्र कुमार के अनुसार यह समय सेक्‍टोरल फंडों में रिस्‍क का है। जबकि इनको कुछ समय पहले तक सबसे बेहतर रिटर्न के लिए जाना जाता था। इसलिए यह वक्त टेक्नोलॉजी सेक्टर के क्षेत्र में म्यूचुअल फंड में निवेश ही सुरक्षित है।

Web Title: Know most profitable mutual funds which has more than 30% is the advantage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे