किसान आंदोलन: पुलिस ने आप सरकार से स्टेडियमों को अस्थायी जेल में बदलने की इजाजत मांगी, सिंघु बॉर्डर पर किसानों पर दागे गए आंसू गैस के गोले

By भाषा | Published: November 27, 2020 11:29 AM2020-11-27T11:29:46+5:302020-11-27T11:41:34+5:30

नरेंद्र मोदी सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ ‘दिल्ली चलो’ मार्च के तहत शुक्रवार सुबह सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे किसानों के एक समूह को तितर-बितर करने के लिए दिल्ली पुलिस ने आंसू गैस के गोले दोगे।

Kisan agitation: Police asks AAP government permission to convert stadiums into temporary jail | किसान आंदोलन: पुलिस ने आप सरकार से स्टेडियमों को अस्थायी जेल में बदलने की इजाजत मांगी, सिंघु बॉर्डर पर किसानों पर दागे गए आंसू गैस के गोले

दिल्ली व हरियाणा सीमा पर पुलिस ने दागे आंसू गैस (एएनआई फोटो)

Highlightsपुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हम किसानों को प्रदर्शन करने से रोकने के लिए आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल कर रहे हैं। कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर सरकार ने किसी प्रकार की रैली करने या धरना देने की अनुमति नहीं दी है।

नयी दिल्ली:, 27 नवंबर किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने आप सरकार से शहर के नौ स्टेडियमों को अस्थायी जेल के तौर पर इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी है। सरकारी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सूत्र ने बताया, ‘‘किसान मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार से नौ स्टेडियमों को अस्थायी जेल के रूप में इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी है जहां हिरासत में लिए गए तथा गिरफ्तार किए गए किसानों को रखा जा सके।’’

केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ ‘दिल्ली चलो’ मार्च के तहत शुक्रवार सुबह सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे किसानों के एक समूह को तितर-बितर करने के लिए दिल्ली पुलिस ने आंसू गैस के गोले दोगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kisan agitation: Police asks AAP government permission to convert stadiums into temporary jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे