खाड़ी देश से लौटी महिला का अपहरण, सोने की तस्करी करने वाले गिरोह पर संदेह

By भाषा | Published: February 22, 2021 03:36 PM2021-02-22T15:36:14+5:302021-02-22T15:36:14+5:30

Kidnapping of returned woman from Gulf country, gold smuggling gang suspected | खाड़ी देश से लौटी महिला का अपहरण, सोने की तस्करी करने वाले गिरोह पर संदेह

खाड़ी देश से लौटी महिला का अपहरण, सोने की तस्करी करने वाले गिरोह पर संदेह

अलप्पुझा (केरल) 22 फरवरी खाड़ी देश से चार दिन पहले लौटी 32 वर्षीय एक महिला का उसके ही घर से रविवार देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया।

पुलिस ने बताया कि हथियारों से लैस एक गिरोह उसके घर में घुसा और उसे अपने साथ ले गया। इनके सोना तस्करी गिरोह से जुड़े होने का संदेह है।

कुरोत्तिक्कड की निवासी बिंदू खाड़ी देश में एक ‘सपरमार्केट’ में काम करती थी।

उसके परिवार के अनुसार, बिंदू को एक फोन भी आया था और कोई अज्ञात व्यक्ति उससे पूछ रहा था कि उसके पास सोना है या नहीं। जब उसने मना कर दिया, तो उस व्यक्ति ने फोन काट दिया।

उन्होंने बताया कि बिंदू के लौटने के बाद से दो लोग उसके घर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में चक्कर लगाते भी दिखे।

महिला के पति बिनॉय ने बताया कि मन्ना स्थिति उनके घर के दरवाजे पर देर रात करीब दो बजे 15 लोग हथियारों के साथ पहुंचे। परिवार ने पुलिस को सूचना देने की कोशिश की लेकिन वे अंदर आ गए और बिंदू को अगवा कर ले गए।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हमने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। प्राथमिक जांच के अनुसार, अपहरण के सोने की तस्करी के मामले से जुड़े होने का संदेह है।’’

उन्हेंने कहा कि पुलिस का अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kidnapping of returned woman from Gulf country, gold smuggling gang suspected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे