खेलो इंडिया यूथ गेम्स: इंदौर में होगी टूर्नामेंट की शुरुआत, शहर में होगा 6 खेलों का आयोजन, जानें

By मुकेश मिश्रा | Published: January 27, 2023 02:05 PM2023-01-27T14:05:20+5:302023-01-27T14:06:59+5:30

टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग, टेनिस, बॉस्केटबाल और कबड्डी खेलों की प्रतियोगिताएं बालक और बालिका वर्ग में अलग-अलग आयोजित की जाएंगी। इसी तरह फुटबॉल की प्रतियोगिता बालक वर्ग में आयोजित की जाएगी।

Khelo India Youth Games will start in Indore 6 sports will be organized in the city | खेलो इंडिया यूथ गेम्स: इंदौर में होगी टूर्नामेंट की शुरुआत, शहर में होगा 6 खेलों का आयोजन, जानें

खेलो इंडिया यूथ गेम्स: इंदौर में होगी टूर्नामेंट की शुरुआत, शहर में होगा 6 खेलों का आयोजन, जानें

Highlightsखेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत मध्य प्रदेश के इंदौर में 30 जनवरी से होने वाली है।इंदौर में छह खेलों का आयोजन होना है। इस टूर्नामेंट में होने वाली प्रतियोगिताओं में 18 वर्ष आयु तक के प्रतिभावान खिलाड़ी शामिल होंगे।

इंदौर: खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत मध्य प्रदेश के इंदौर में 30 जनवरी से होने वाली है। इंदौर में छह खेलों का आयोजन होना है। इस टूर्नामेंट में होने वाली प्रतियोगिताओं में 18 वर्ष आयु तक के प्रतिभावान खिलाड़ी शामिल होंगे। टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग, टेनिस, बॉस्केटबाल और कबड्डी खेलों की प्रतियोगिताएं बालक और बालिका वर्ग में अलग-अलग आयोजित की जाएंगी। इसी तरह फुटबॉल की प्रतियोगिता बालक वर्ग में आयोजित की जाएगी।

इन खेलों के लिए कुल 33 मेडल सेरेमनी होंगी। इस सेरेमनी में कुल 102 स्वर्ण, रजत तथा कास्य मेडल बालक और बालिका वर्ग के विजेताओं को मिलेंगे। प्रतियोगिता के दौरान बालक वर्ग में कुल 53 मेडल रहेंगे। इनमें 17 स्वर्ण, 17 रजत तथा 19 कास्य मेडल दिए जाएंगे। बालिका वर्ग में कुल 49 मेडल रहेंगे। इनमें 16 स्वर्ण, 16 रजत तथा 17 कास्य मेडल दिए जाएंगे।

आगामी 30 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक होने वाले खेलो इंडिया युवा खेलों का आयोजन मध्य प्रदेश के आठ शहरों भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और खरगोन (महेश्वर) में होगा। इसमें देशभर से आए 6,000 से भी ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और कुल 27 खेल के मुकाबले होंगे। खेलो इंडिया के इतिहास में पहली बार वॉटर स्पोर्ट्स को भी शामिल किया जा रहा है।

Web Title: Khelo India Youth Games will start in Indore 6 sports will be organized in the city

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे