खट्टर ने 25 लाख एकड़ भूमि की मृदा परीक्षण का निर्देश दिया

By भाषा | Published: June 10, 2021 12:31 AM2021-06-10T00:31:13+5:302021-06-10T00:31:13+5:30

Khattar directs soil test of 25 lakh acres of land | खट्टर ने 25 लाख एकड़ भूमि की मृदा परीक्षण का निर्देश दिया

खट्टर ने 25 लाख एकड़ भूमि की मृदा परीक्षण का निर्देश दिया

चंडीगढ़, नौ जून हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को अधिकारियों को मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान प्राथमिकता के आधार पर 25 लाख एकड़ भूमि का मृदा परीक्षण कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कृषि भूमि की जांच के बाद किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किया जाना चाहिए ताकि किसान उर्वरकों के अनावश्यक उपयोग से बच सकें।

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना से संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा, "इससे न केवल भूमि की उर्वरता बढ़ेगी, बल्कि यह किसानों के लिए भी फायदेमंद होगा।"

एक सरकारी बयान के मुताबिक, खट्टर ने राज्य में 75 लाख एकड़ कृषि भूमि की मिट्टी जांच का काम तीन साल में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत कॉलेज और सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों को नमूने लेने और उनकी प्रयोगशाला में जांच के काम में लगाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Khattar directs soil test of 25 lakh acres of land

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे