केशव प्रसाद मौर्य ने क्यों कहा, "आजम खान का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, उनको चुनाव प्रचार से अधिक इलाज की जरूरत है", जानिए यहां

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 29, 2022 05:39 PM2022-11-29T17:39:57+5:302022-11-29T17:43:55+5:30

केशव प्रसाद मौर्य ने सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के उस बयान पर जबरदस्त हमला किया है। जिसमें आजम खान ने कहा था कि रामपुर उपचुनाव में कुछ रखा नहीं है, चुनाव आयोग भाजपा प्रत्याशी को वैसे ही निर्वाचित घोषित कर दे। डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि आज़म खान के बयानों से लगता है उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, उनको चुनाव प्रचार से अधिक इलाज की ज़रूरत है।

Keshav Prasad Maurya said, "Azam Khan's mental balance has deteriorated, he needs treatment more than election campaign" | केशव प्रसाद मौर्य ने क्यों कहा, "आजम खान का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, उनको चुनाव प्रचार से अधिक इलाज की जरूरत है", जानिए यहां

फाइल फोटो

Next
Highlightsडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान पर जबरदस्त हमला केशव मौर्य ने कहा कि आजम खान का दिमागी संतुलन खराब हो गया है, उन्हें इलाज की जरूरत हैआजम खान ने कहा था कि उपचुनाव की जरूरत नहीं है, आयोग भाजपा प्रत्याशी की जीत घोषित कर दे

लखनऊ: यूपी के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य ने रामपुरउपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य करार दिये गये सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान पर जबरदस्त हमला किया है। बीते 27 नवंबर को आजम खान ने रामपुरउपचुनाव में प्रचार के दौरान कहा कि यहां अब चुनाव कराने में कुछ रखा नहीं है, निर्वाचन आयोग वैसे ही भाजपा प्रत्याशी की जीत घोषित कर दे।

आजम खान के इसी बयान को मुद्दा बनाते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए कहा, "रामपुर में भाजपा की जीत सपा की हार सुनिश्चित देखकर लगता है सपा नेता मोहम्मद आज़म खान के बयानों से लगता है उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है,उनको चुनाव प्रचार से अधिक इलाज की ज़रूरत है! जाँच करायें,इलाज करायें,हम उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं!"

दरअसल रामपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंकने वाले आजम खान ने आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन जिस तरह से रामपुर में फ्लैग मार्च निकालकर आतंक फैला रहा है। ऐसे में इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत ही नहीं है। चुनाव आयोग सीधे भाजपा प्रत्याशी की जीत की घोषणा कर दे।

इसके साथ ही आजम खान ने यह भी आरोप लगाया कि रामपुर सदर में मतदाताओं को डराया-धमकाया जा रहा है कि वो वोटिंग के दिन अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। उन्होंने कहा कि भाजपा समर्थक मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं कि अगर उन्होंने सपा को वोट दिया तो घरों से बेदखल कर दिया जाएगा।

सपा के पूर्व मंत्री ने कहा, "यहां तक कि मेरी पत्नी को भी घर से बाहर नहीं निकलने की धमकी दी गई है। चुनाव जीतने के लिए महिलाओं के साथ इस तरह का अमानवीय, अभद्र और दुर्व्यवहार करना क्या किसी भी व्यवस्था में जायज ठहराया जा सकता है।"

इसके साथ ही आजम खान ने मीडिया पर भी हमला करते हुए कहा कि मैं बड़े अफसोस के साथ यह कह रहा हूं कि रामपुर के दबे-कुचले लोगों को मीडिया का भी समर्थन नहीं मिल रहा है, मैं ऐसे मीडिया से पूछना चाहता हूं कि आप चुनाव में किसका समर्थन कर रहे हैं, उनका जो लोगों को सरेआम धमका रहे हैं।

Web Title: Keshav Prasad Maurya said, "Azam Khan's mental balance has deteriorated, he needs treatment more than election campaign"

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे