केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर ली चुटकी, कहा- वह परिवार को एकजुट नहीं रख पाए

By भाषा | Published: September 16, 2018 01:53 AM2018-09-16T01:53:42+5:302018-09-16T01:53:42+5:30

केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव पर चुटकी लेते हुए शनिवार को कहा कि वह तो अपने परिवार को भी एकजुट नहीं रख पाए।

Keshav Prasad Maurya quips Akhilesh, said, he could not keep the family united | केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर ली चुटकी, कहा- वह परिवार को एकजुट नहीं रख पाए

फाइल फोटो


लखनऊ, 16 सितंबर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव पर चुटकी लेते हुए शनिवार को कहा कि वह तो अपने परिवार को भी एकजुट नहीं रख पाए।

उन्होंने कहा, ‘‘जो व्यक्ति अपने परिवार को एकजुट नहीं रख पाया, वह कैसे अपनी बुआ से सहयोग करेगा।’’ अखिलेश यादव अतीत में बसपा नेता मायावती को बुआ कह चुके हैं। मौर्य भाजपा के ओबीसी मोर्चा की ओर से आयोजित ‘यादव समाज’ की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अखिलेश ने पांच साल तक सरकार चलायी। लेकिन उन्होंने कौन सी मिसाल पेश की। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी छीन ली जो उनके पिता मुलायम सिंह के पास थे। उन्होंने अपने चाचा शिवपाल यादव से भी दुर्व्यवहार किया। ’’

उन्होंने कहा कि 2014 का लोकसभा चुनाव हो या 2017 का विधानसभा चुनाव, यदुवंशियों के समर्थन के बगैर भाजपा नहीं जीत सकती थी। उन्होंने कहा, ‘‘और यदुवंशियों के बगैर हम 2019 के लोकसभा चुनाव में भी जीत दर्ज नहीं कर पायेंगे। अतएव मेरी अपील है कि कमल यदुवंशियों के बहुल वाले हर मतदान केंद्र पर खिले।’’ 
 

Web Title: Keshav Prasad Maurya quips Akhilesh, said, he could not keep the family united

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे