केरल के CM पिनराई विजयन बोले, सबरीमाला पर SC का आदेश लागू किया जाएगा

By भाषा | Published: October 25, 2018 11:25 PM2018-10-25T23:25:59+5:302018-10-25T23:25:59+5:30

केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार सबरीमाला में भगवान अयप्पा के मंदिर में सभी महिलाओं के प्रवेश की इजाजत संबंधी उच्चतम न्यायालय के आदेश को लागू करेगी।

Kerala's Chief Minister Pinarayi Vijayan said, SC order will be implemented on Sabarimala | केरल के CM पिनराई विजयन बोले, सबरीमाला पर SC का आदेश लागू किया जाएगा

केरल के CM पिनराई विजयन बोले, सबरीमाला पर SC का आदेश लागू किया जाएगा

केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार सबरीमाला में भगवान अयप्पा के मंदिर में सभी महिलाओं के प्रवेश की इजाजत संबंधी उच्चतम न्यायालय के आदेश को लागू करेगी।

उन्होंने कहा कि मंदिर का प्रबंधन संभालने वाला त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीबीडी) सबरीमाला सनिधनम (मंदिर परिसर) में ‘अपराधियों’ को ठहरने से रोकने का नया तंत्र विकसित की जायेगी ।

मुख्यमंत्री ने यहां वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) की एक बैठक में कहा, ‘‘नया तंत्र श्रद्धालुओं को प्रार्थना करने के तत्काल बाद मंदिर से चले जाने में मदद पहुंचाने के लिए विकसित किया जाएगा। ’’ 

उन्होंने कार्यकर्ता राहुल ईश्वर के इस बयान की निंदा की कि यदि ‘निषिद्ध’ उम्रवर्ग की कोई महिला वहां पहुंच जाती है तो उन्होंने ऐसी स्थिति में कुछ श्रद्धालुओं द्वारा परिसर में खून छिडककर मंदिर को बंद करने वास्ते बाध्य करने के लिए आकस्मिक योजना तैयार की है। उन्होंने उनका नाम लिये बगैर, उच्चतम न्यायालय के आदेश का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के नेता की मंशा पर सवाल उठाया।

Web Title: Kerala's Chief Minister Pinarayi Vijayan said, SC order will be implemented on Sabarimala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे