केरल महिला आयोग ने यूट्यूब चैनल पर बलात्कार करने का दावा करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया

By भाषा | Published: October 13, 2021 09:14 PM2021-10-13T21:14:07+5:302021-10-13T21:14:07+5:30

Kerala Women's Commission registers case against man who claims to have committed rape on YouTube channel | केरल महिला आयोग ने यूट्यूब चैनल पर बलात्कार करने का दावा करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया

केरल महिला आयोग ने यूट्यूब चैनल पर बलात्कार करने का दावा करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया

तिरुवनंतपुरम, 13 अक्टूबर केरल महिला आयोग ने एक यूट्यूब चैनल पर प्रसारित एक साक्षात्कार का बुधवार को गंभीरता से संज्ञान लिया जिसमें साक्षात्कार देने वाले व्यक्ति को यह दावा करते सुना जा सकता है कि उसने एक महिला का बलात्कार किया।

आयोग की अध्यक्ष पी. सतीदेवी ने स्वतः मामला दर्ज करते हुए राज्य के पुलिस प्रमुख को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। आयोग ने कहा कि चूंकि वीडियो में व्यक्ति यह कह रहा है कि उसने एक महिला का बलात्कार किया, इसलिए उस पर भारतीय दंड संहिता के धाराओं में मामला दर्ज होना चाहिए।

आयोग ने एक बयान में कहा कि उसने पुलिस को ‘बिहाइंड वुड’ नामक यूट्यूब चैनल पर भी मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala Women's Commission registers case against man who claims to have committed rape on YouTube channel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे