केरल: 5 लाख के लोन में 8 लाख चुकाए, बकाया मांगने पर मां-बेटी ने आग लगाकर दे दी जान

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 15, 2019 07:54 PM2019-05-15T19:54:15+5:302019-05-15T19:57:31+5:30

पुलिस के मुताबिक परिवार ने कथित तौर पर केनरा बैंक की नेय्यातिंकारा शाखा से 15 वर्ष पहले घर बनाने के लिए लोन लिया था। लोन चुकता न हो पाने के कारण बैंक ने घर जब्त करने की कार्रवाई का नोटिस दिया था।

Kerala: Woman & Daughter Commit suicide after Canara bank issued them seizure notice | केरल: 5 लाख के लोन में 8 लाख चुकाए, बकाया मांगने पर मां-बेटी ने आग लगाकर दे दी जान

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Highlightsकेरल में बैंक के कर्ज से आजिज आकर मां-बेटी ने कथित तौर पर आग लगाकर खुदकुशी कर ली।पति ने आरोप लगाया कि पांच लाख रुपये के लोन के लिए आठ लाख चुकाए, फिर भी सात लाख बाकी रह गए।

केरल के तिरुवनंतपुरम में बैंक लोन के बोझ तले दबी मां-बेटी ने कथित तौर पर आग लगाकर जान दे दी। टीओआई की खबर के मुताबिक मरयामुट्टम पुलिस थाने में लगने वाले नेय्यात्तिंकारा इलाके में 43 वर्षीय लेखा और उसकी 19 वर्षीय बेटी वैष्णवी ने मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। बेटी वैष्णवी की मौत मौके पर ही हो गई जबकि मां लेखा ने तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

पुलिस के मुताबिक परिवार ने कथित तौर पर केनरा बैंक की नेय्यातिंकारा शाखा से 15 वर्ष पहले घर बनाने के लिए लोन लिया था। लोन चुकता न हो पाने के कारण बैंक ने घर जब्त करने की कार्रवाई का नोटिस दिया था। 

पिछले शुक्रवार को बैंक अधिकारियों ने पीड़ित परिवार के घर पर दस्तक दी थी। परिवार ने कर्ज चुकाने के लिए कुछ और दिनों की मोहलत मांगी थी। बैंक ने मंगलवार (14 मई) को 12:30 बजे तक लोन चुकाने का समय दिया था और ऐसा न होने पर बुधवार को कार्रवाई करने की बात कही थी। 

मृतका लेखा के पति चंद्रन ने बताया कि 15 साल पहले 5 लाख रुपये का लोन लिया था। उसने बताया कि बैंक को 8 लाख रुपये चुका दिए हैं फिर भी 7 लाख रुपये का बकाया बताया जा रहा है। 

चंद्रन की बेटी वैष्णवी अंडरग्रेजुएट थी और डॉक्टर बनना चाहती थी। पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस ने मृतका लेखा के पति चंद्रन समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे इस बारे पूछताछ कर रही है।

Web Title: Kerala: Woman & Daughter Commit suicide after Canara bank issued them seizure notice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे