केरल : त्रिशूर पूरम उत्सव बिना लोगों की सहभागिता का मनाया जाएगा

By भाषा | Published: April 20, 2021 08:52 PM2021-04-20T20:52:37+5:302021-04-20T20:52:37+5:30

Kerala: Thrissur Pooram festival will be celebrated without people participation | केरल : त्रिशूर पूरम उत्सव बिना लोगों की सहभागिता का मनाया जाएगा

केरल : त्रिशूर पूरम उत्सव बिना लोगों की सहभागिता का मनाया जाएगा

त्रिशूर (केरल), 20 अप्रैल कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर केरल का ऐतिहासिक त्रिशूर पूरम उत्सव इस सप्ताह बिना लोगों की सहभागिता के मनाया जाएगा।

राज्य सरकार ने सोमवार को इस आशय का निर्णय लिया।

त्रिशूर के जिलाधिकारी द्वारा मंगलवार को यहां बुलायी गयी पूरम के दो बडे आयोजकों--परमेक्कावू और तिरूवम्बाडी देवस्वओम के अधिकारियों की बैठक में बिना दर्शकों के यह उत्सव मनाने पर सहमति बनी।

अधिकारियों ने कहा कि बैठक में इस साल पूरम त्योहार को बस अनुष्ठान तक सीमित रखने का फैसला किया गया।

त्रिशूर के जिला प्रशासन ने कहा, ‘‘ लोगों को आयोजन स्थल पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। प्रवेश केवल उन्हीं लोगों मिलेगी जो पूरम अनुष्ठान से जुड़े हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala: Thrissur Pooram festival will be celebrated without people participation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे